Home देश इस म्यूचुअल फंड से पैसों की बारिश, SIP पर कैसे मिला 12...

इस म्यूचुअल फंड से पैसों की बारिश, SIP पर कैसे मिला 12 करोड़ का रिटर्न ……

123
0

शेयर बाजार एक अस्थिर व्यवसाय है। जहां निवेशक पल भर में मालामाल हो जाता है, तो वहीं झटके से नीचे आ जाता है। ऐसे में अगर आप एक निवेशक के तौर पर सीधे निवेश से बचना चाहते हैं और कमाई करना चाहते हैं तो SIP यानी सिस्टमैटिक इन्वेस्टमेंट प्लान एक बेहतरीन विकल्प है। आज हम एक ऐसे फंड के बारे में बता रहे हैं, जिसने 10,000 रुपये के मासिक एसआईपी पर अब तक 12 करोड़ रुपये का रिटर्न दिया है।

यह फंड एचडीएफसी फ्लेक्सी कैप है। इसने शुरुआत से ही निवेशकों को फायदा पहुंचाना शुरू कर दिया था। इस महीने फंड ने 28 साल पूरे कर लिए हैं। इस दौरान निवेशकों को इस फंड से साल दर साल शानदार रिटर्न मिला है। पिछले एक साल का ट्रैक रिकॉर्ड देखें तो इस फंड ने करीब 30 फीसदी का रिटर्न देने का काम किया है.

एचडीएफसी फ्लेक्सी कैप फंड के इस 28 साल के सफर पर नजर डालें तो अगर किसी निवेशक ने शुरुआत में महज 10,000 मासिक का एसआईपी किया होता तो उसे अब तक 12 करोड़ रुपये से ज्यादा का रिटर्न मिलता। क्योंकि इस फंड ने 19 फीसदी से ज्यादा रिटर्न दिया है। पिछले एक साल में इस फंड ने 30.29 फीसदी का रिटर्न दिया है। निवेश के लिहाज से, फंड ने एक साल में 10,000 रुपये के मासिक एसआईपी पर 1.39 लाख रुपये का रिटर्न दिया है।

पिछले तीन साल की अवधि में इस फंड से मिले रिटर्न के आंकड़े देखें तो इसने अपने निवेशकों को करीब 31 फीसदी का रिटर्न दिया है. यानी तीन साल में 10,000 रुपये मासिक एसआईपी के जरिए 3.60 लाख रुपये के कुल निवेश पर रिटर्न 5.61 लाख रुपये हो गया। इसी तरह इसने अपने निवेशकों को पिछले पांच साल में करीब 21 फीसदी और पिछले 15 साल में करीब 15 फीसदी का रिटर्न दिया है.

इस फंड के जरिए साल-दर-साल मिलने वाले रिटर्न को देखते हुए यह निवेशकों के लिए लंबी अवधि में करोड़पति बनने का जरिया बनकर उभरा है। अगर आप भी एसआईपी के जरिए निवेश करने की योजना बना रहे हैं, तो कोई छोटा या बड़ा निवेश करने से पहले फंड के पिछले इतिहास और रिटर्न के बारे में अच्छी तरह जांच-पड़ताल कर लेना फायदेमंद होगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here