Home आस्था महाकुंभ की दीर्घकालिक परियोजनाओं पर आज मुहर लगने के आसार…..

महाकुंभ की दीर्घकालिक परियोजनाओं पर आज मुहर लगने के आसार…..

59
0
Khumb Mela festival, Allahabad, India- Februaray 03 2019: Crowd of thousands devotees at the Khumb mela festival, the largest and oldest religious festival in the world, Allahabad, India.

महाकुंभ; की दीर्घकालिक परियोजनाओं के प्रस्तावों को”

 मंजूरी मिलने के आसार हैं। मुख्य सचिव दुर्गा शंकर मिश्र की अध्यक्षता में गठित एपेक्स कमेटी की बैठक में 150 से अधिक दीर्घकालीन परियोजनाओं के लिए ढाई हजार करोड़ रुपये के बजट प्रस्तावों पर मुहर लग सकती है। 

कमेटी के समक्ष चर्चा के बाद मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की अध्यक्षता में गठित उच्चस्तरीय समिति इन परियोजनाओं पर स्वीकृति प्रदान कर सकती है। इसके बाद नए वर्ष में निर्माण कार्य आरंभ करा दिए जाएंगे। अफसरों के मुताबिक अक्तूबर 2024 तक इन परियोजनाओं को पूरा करने का लक्ष्य रखा गया है। दीर्घकालिक कार्यों में 13 नई सेतु परियोजनाएं शामिल हैं। 

सेतु निगम की ओर से प्रस्तुत इन परियोजनाओं के अलावा जनपद में पर्यटन के दृष्टिकोण से कर्जन ब्रिज पर म्यूजियम, कुंभ की गरिमा को दर्शाने के लिए अरैल में डिजिटल कुंभ म्यूजियम के अलावा संगम पर अरैल से ही रोपवे के ड्रीम प्रोजेक्ट को भी शुरू करने के प्रस्तावों पर चर्चा होगी। 

साथ ही दशाश्वमेध घाट समेत 18 घाटों को पक्का करने के साथ ही द्वादश माधव और पंचकोशी परिक्रमा को पर्यटन से जोड़ने की परियोजना के अलावा मनसइता नाले पर स्थायी पुलिया बनाने का प्रस्ताव भी इसमें शामिल है। रायबरेली से प्रयागराज मार्ग को फोर लेन बनाने, बम्हरौली एयरपोर्ट का विस्तार और त्रिवेणी पुष्प के जीर्णोद्धार की योजना पर भी चर्चा होगी। महाकुंभ के लिए प्रस्तावित इन दीर्घकालिक परियोजनाओं पर जनवरी-2023 से ही काम शुरू कराने की तैयारी है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here