बिलासपुर: व्यंकटेश मंदिर में गोदांबा उत्सव पर विशेष पूजा-अर्चना होगी। गुरु गुरुगोविंद सिंह के प्रकाश पर्व पर गुरुद्वारा गोड़पारा से नगर कीर्तन का आयोजन किया जाएगा। चालीहा महोत्सव के उपलक्ष्य में झूलेलाल कथा चकरभाठा स्थित झूलेलाल नगर में होगी। चंद्रपुरिहा कसौंधन वैश्य समाज की ओर से श्रीमद् भागवत कथा का आयोजन कृष्णानगर वार्ड जूना बिलासपुर में होगा। पांचवां ओपन नेशनल ताइक्वांडो चैंपियनशिप खेल परिसर के सरकंडा इंडोर हाल में होगी।
”बिलासपुर में होने वाले प्रमुख कार्यक्रम”
– सिम्स चौक स्थित श्री व्यंकटेश मंदिर में गोदांबा उत्सव पर विशेष पूजा-अर्चना सुबह 5:30 बजे से।
– गार्डन ग्रुप की ओर से स्वर्गीय सुनील अग्रवाल की प्रथम पुण्यतिथि पर श्रद्धांजलि सभा सुबह आठ बजे से।
– गुरु गुरुगोविंद सिंह के प्रकाश पर्व पर गुरुद्वारा गोड़पारा से नगर कीर्तन सुबह नौ बजे से।
कोरोना के बढ़ने की आशंका को देखते हुए संभागीय कोविड अस्पताल में टीकाकरण सुबह नौ बजे से।
– बिजली बिल बकाया वसूली को लेकर अभियान चलाया जाएगा सुबह नौ बजे से।
– चालीहा महोत्सव के उपलक्ष्य में झूलेलाल कथा चकरभाठा स्थित झूलेलाल नगर में सुबह नौ बजे से।
– चंद्रपुरिहा कसौंधन वैश्य समाज की ओर से श्रीमद् भागवत कथा का आयोजन कृष्णानगर वार्ड जूना बिलासपुर में होगा दोपहर तीन बजे से।
राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के जिला शाखा की ओर से प्राथमिक शिक्षा वर्ग 2022 का आयोजन सरस्वती शिशु मंदिर राजकिशोर नगर में शाम चार बजे से ।
– डीएवी पब्लिक स्कूल देवरीखुर्द की ओर से लगाए जा रहे शिविर के में स्वयंसेवक निकालेंगे प्रभात फेरी।
– पांचवां ओपन नेशनल ताइक्वांडो चैंपियनशिप 29, 30 एवं 31 दिसंबर को खेल परिसर के सरकंडा इंडोर हाल में होगी। सुबह 10 बजे 30 दिसंबर को विधायक शैलेष पांडेय दीप प्रज्ज्वलित कर उद्घाटन करेंगे। इस प्रतियोगिता में देशभर से करीब 400 खिलाड़ी भाग लेंगे। इंडियन ताइक्वांडो यूनियन फेडरेशन के नेतृत्व में छत्तीसगढ़ ताइक्वांडो यूनियन को प्रथम बार मेजबानी करने का मौका मिला है।