शासकीय राशन विक्रेता हुए मालामाल
जिला-कोरिया बैकुण्ठपुर में शासकीय राशन की दुकान चलाने वाले सभी भाजपा के कार्यकर्ता हैं, कौन से नियम के तहत एक-एक व्यक्ति को 5-5 6-6 दुकानें दी गईं हैं, दुकान चलाने वाले विक्रेता तौलने वाली मशीन को इस प्रकार सेटिंग कर देते हैं की किसी को पता नहीं चलता, क्रेताओं को राशन तौलते वक्त 1-1 किलो डांड़ी मार देते हैं, जिसकी शिकायत क्रेताओं द्वारा खाद्य विभाग अधिकारी को सैकड़ो बार की गई, लेकिन अभी तक कोई कार्यवाही नहीं की गई है। जिससे राशन दुकान चलाने वाले पब्लिक का हक का राशन मार के अच्छी भली कमाई कर रहे हैं और करोड़ो की आसामी बना चुके हैं, जाँच का विषय यह है की इनके पास इतनी संपत्ती आई कहाँ से, जबकी इनके पास कमाई की कोई साधन नहीं है, प्रशासन एवं शासन जाँच करे।