जिला सहकारी बैंक की चोरी, संदेह के दायरे में
जिला-कोरिया बैकुण्ठपुर में जिला सहकारी बैंक में गत दिनों 2 लाख की लगभग चोरी की रिपोर्ट थाने में कराया गया था, पुलिस द्वारा जाँच पड़ताल किया गया, जाँच पड़ताल में बताया गया की 2 लाख के करीब पैसा स्ट्रांग रूम के बाहर पेटी में रखा था, जिसमें ताला लगा था, चोरी करने वाला मेन गेट को छोड़कर खिड़की से घुंसा, ऐसा बताया गया, यह सोंचने वाली बात है की बैंक में स्ट्रांग रूम है एवं शीशी टीवी कैमरा भी लगे हुए थे, तो यह चोरी कैसे हुई, पुलिस वाले द्वारा बताया गया की कैमरा खराब था, सोंचने वाली बात यह भी है की, चोरो को पता कैसे चला की पेटी में पैसा रखा है और शीशी टीवी कैमरा भी खराब है, चोरी का मामला को लेकर पुलिस ने बैंक प्रबधंक व पुरे स्टाप पर शंका व्यक्त किया, पुलिस प्रशासन के द्वारा बैंक के स्टाप पर कड़ी कार्यवाही करने से पहले बैंक स्टाप के परिवारों के द्वारा थाना को घेरा गया, जिससे पुलिस विभाग द्वारा कहा जाता है की जो पैसा चोरी हुआ है उस पैसे को स्ट्रांग रूम मंे क्यों नहीं रखा गया? और यह भी कहा जाता है की सिर्फ 2 लाख रू. को ही पेटी में क्यों रखा गया? और चोर कम्प्युटर एवं अन्य सामान क्यों नहीं ले गया, सिर्फ पैसा ही क्यों ले गया, और खिड़की के दरवाजे खुले क्यों छोड़ गए, कई तरह के संदेहनीय सवाल हैं, इसलिए संदेह के दायरे में है।