नरसिंहपुर, 09 अक्टूबर 2022. मुख्यमंत्री जन सेवा अभियान जिले में 17 सितम्बर से 31 अक्टूबर तक चलाया जा रहा है। अभियान के दौरान केन्द्र एवं राज्य शासन की चिन्हित हितग्राहीमूलक योजनाओं का लाभ पात्र व्यक्तियों को दिया जा रहा है। पात्र व्यक्तियों से इन योजनाओं का लाभ लेने का आग्रह किया गया है। इसी क्रम में बैंक एवं संस्थागत वित्त द्वारा अटल पेंशन योजना संचालित की जा रही है।
इस योजना में अभिदाताओं को 60 वर्ष की आयु पर गारंटीशुदा न्यूनतम मासिक पेंशन क्रमश: एक हजार रूपये से 5 हजार रूपये तक प्राप्त होगी।
यह योजना 18 से 40 वर्ष की आयु वर्ग के सभी बचत बैंक/ डाकघर बचत बैंक खाताधारकों के लिए खुली है और चयनित पेंशन के आधार पर अभिदान अलग- अलग होता है। अभिदाता की असामयिक मृत्यु होने पर सरकार ने अभिदाता के पति/ पत्नि को अभिदाता के एपीवाई खाते में शेष बची अवधि के लिए, जब तक कि मूल अभिदाता की 60 वर्ष की आयु पूरी न हो जाये, तब तक का विकल्प देने का निर्णय लिया है। अभिदाता पति/ पत्नि अभिदाता के समान ही उसके पति/ पत्नि की मृत्यु तक उसी पेंशन राशि को प्राप्त करने का हकदार होगा। अभिदाता और उसके पति/ पत्नि दोनों की मृत्यु के पश्चात अभिदाता का नामिती अभिदाता के 60 वर्ष तक की आयु तक संचित पेंशन लाभ को प्राप्त करने का हकदार होगा।
पात्र व्यक्ति अटल पेंशन योजना का लाभ लें
पात्र व्यक्ति अटल पेंशन योजना का लाभ लें जन सेवा अभियान जिले में 17 सितम्बर से 31 अक्टूबर तक चलाया जा रहा