नरसिंहपुर, 09 अक्टूबर 2022. मुख्यमंत्री जन सेवा अभियान जिले में 17 सितम्बर से 31 अक्टूबर तक चलाया जा रहा है। अभियान के दौरान केन्द्र एवं राज्य शासन की चिन्हित हितग्राहीमूलक योजनाओं का लाभ पात्र व्यक्तियों को दिया जा रहा है। पात्र व्यक्तियों से इन योजनाओं का लाभ लेने का आग्रह किया गया है। इसी क्रम में बैंक एवं संस्थागत वित्त द्वारा कमर्शियल बैंक के माध्यम से किसान क्रेडिट कार्ड योजना संचालित की जा रही है। इस योजना में कृषक सदस्य को 3 लाख रूपये तक का शून्य प्रतिशत ब्याज दर पर ऋण उपलब्ध कराया जाता है।
इस योजना में कृषक को नरसिंहपुर जिला तथा संस्था के कार्यक्षेत्र का निवासी होना आवश्यक है। कृषक की भूमि जिले में स्थित होना आवश्यक है। योजना के लिए पात्रता कृषक अन्य किसी भी बैंक का ऋणी नहीं होना चाहिये और कृषि भूमिधारी कृषक को संस्था का सदस्य होना आवश्यक है।
आवेदक को आवेदन के साथ आधार कार्ड- संस्था के कार्यक्षेत्र का निवासी, जमीन की खसरा बी- 1 व पी- 2 की वर्तमान नकल, कृषक सदस्य की दो फोटो और जमीन की भू- अधिकार पुस्तिका संलग्न करना होगी। इस योजना के लाभ का स्वीकृति प्रदाता अधिकारी संस्था प्रबंधक, अध्यक्ष व प्रशासन हैं।
पात्र व्यक्ति कमर्शियल बैंक के माध्यम से किसान क्रेडिट कार्ड योजना का लाभ लें
पात्र व्यक्ति कमर्शियल बैंक के माध्यम से किसान क्रेडिट कार्ड योजना का लाभ लें