सफाई मित्र बारिश धूप की परवाह किए बगैर शहर की सड़कों की सफाई कार्य में जुटे रहते हैं। नगर निगम द्वारा स्वच्छ सर्वेक्षण का पुरस्कार हासिल करने के पश्चात इन लोगों का सम्मान किया जा रहा है। उनके लिए एक विशेष भोज का भी आयोजन किया गया है।
इंदौर, स्वच्छता सर्वेक्षण में छठी बार शहर के नंबर एक बनने व देश की पहली सेवन स्टार सिटी का तमगा हासिल करने में नगर निगम के सफाई मित्रों के साथ कर्मचारियों को विशेष योगदान रहा है। गुरुवार को नगर निगम द्वारा ब्रिलियंट कन्वेंशन सेंटर में शहर के 12 हजार सफाई मित्रों का सम्मान किया जाएगा। इसके अलावा निगम के अलग-अलग विभागों में उत्कृष्ट कार्य करने वाले कर्मचारियों को भी सम्मानित किया जाएगा। मंत्री भूपेंद्र सिंह, महापौर पुष्यमित्र भार्गव, निगम आयुक्त प्रतिभा पाल भी मौजूद रहेंगे। इनके अलावा शहर के सांसद शंकर लालवानी, सभी विधायक, सभापति मुन्नालाल यादव, महापौर परिषद के सदस्य, सभी पार्षद, निगम अधिकारी व सफाई मित्र भी इस आयोजन में शामिल होंगे।
शहर की सफाई व्यवस्था में सड़कों, बैकलेन, नाली की सफाई के लिए विशेष टीम है। इसके अलावा मच्छरों की रोकथाम के लिए फाकिंग करने वाले टीम, व्यवसायिक प्रतिष्ठानों से बल्क में कचरा एकत्र करने वाली टीम के सदस्य शामिल हैं। इसके अलावा शहर में डोर टू डोर कचरा संग्रहण वाहन चलाने वाले 500 ड्राइवर, पोकलेन, डंपर व अन्य वाहन चलाने वाले ड्राइवर व हेल्पर का भी सम्मान किया जाएगा।
सर्वेक्षण व अन्य कार्यों के दस्तावेज तैयार करने वाली टीम, विद्युत लाइट प्रबंधन व उद्यान विभाग की टीम का भी सम्मान किया जाएगा। कार्यक्रम में निगम के नियंत्रणकर्ता अधिकारी, जोनल अधिकारी, स्वास्थ्य अधिकारी, सीएसआई, सहायक सीएसआई, सभी दारोगा व ड्राइवर का सम्मान किया जाएगा।
गौरतलब है कि सफाई मित्र बारिश धूप की परवाह किए बगैर शहर की सड़कों की सफाई कार्य में जुटे रहते हैं। गौरतलब है कि नगर निगम द्वारा स्वच्छ सर्वेक्षण का पुरस्कार हासिल करने के पश्चात इन लोगों का सम्मान किया जा रहा है। उनके लिए एक विशेष भोज का भी आयोजन किया गया है।