उत्तर प्रदेश के बाराबंकी जिले में चूड़ी खरीदने गई एक महिला से पहनते हुए चूड़ी टूट जाने पर आक्रोशित दुकानदार ने गर्भवती महिला के पेट पर पैर मारकर गले मे पहनी सोने की चेन छीन ली। बाराबंकी जिले में चूड़ी खरीदने गई एक महिला से पहनते हुए चूड़ी टूट जाने पर आक्रोशित दुकानदार ने गर्भवती महिला के पेट पर पैर मारकर गले मे पहनी सोने की चेन छीन ली। पीड़िता ने थाना सफदरगंज में तहरीर देकर शिकायत की है।
शनिवार की शाम करीब 3 बजे सफदरगंज थाना क्षेत्र के ग्राम बरगदहा निवासी कमला देवी पत्नी सुशील अपनी बहन सविता वर्मा पत्नी विशाल वर्मा के साथ सफदरगंज कस्बा स्थित बाजार स्थित मो. कादिर पुत्र मो. फारुख की चूड़ी की दुकान पर खरीदारी करने गई थी। चूड़ी देखने के दौरान कमला देवी अपनी गर्भवती बहन सविता से पहनते हुए एक चूड़ी टूट गई। जिस पर मो. कादीर आगबबूला होकर गालियां देने लगा। इतना ही नहीं गर्भवती सविता के पेट पर लात मारकर धकेल हुए थप्पड़ों से मारा पीटा। टूटी चूड़ी की कीमत वसूलने के एवज में उसने गले मे पड़ी सोने की चैन छीन ली। पीड़ित महिला ने थाना सफदरगंज में तहरीर देकर न्याय की गुहार लगायी है।