Home हादसा आकाशीय बिजली की चपेट में आने से हुई दो चरवाहों की मौत

आकाशीय बिजली की चपेट में आने से हुई दो चरवाहों की मौत

आकाशीय बिजली की चपेट में आने से हुई दो चरवाहों की मौत

85
0

रवि शर्मा

जनकपुर:- एमसीबी जिला के थाना क्षेत्र जनकपुर का मामला जहां आज दिनांक 19 सितंबर 2022 को शाम 5:00 बजे के आसपास गाय चरा रहे दो युवक आकाशीय बिजली की चपेट में आ गए जहां उनकी घटनास्थल पर ही मौत हो गई.
मिली हुई प्राप्त जानकारी के अनुसार ग्राम भगवानपुर निवासी रामपुर मोहल्ले के माधव यादव पिता देव लाल यादव उम्र 55 वर्ष और राजकोल पिता राम कुमार कॉल उम्र 15 वर्ष रोजाना की तरह आज भी अपने गाय-भैंसों को चढ़ाने के लिए जंगल गए हुए थे वह जंगल से वापस लौट रहे थे कि वह बघवार के जंगल के पास ही थे बनास नदी के किनारे तभी अचानक तेज बारिश के साथ बादल कड़कने लगे. वही गायों को चरा रहे माधव यादव और राजकोल दोनों सागवान के पेड़ के नीचे जाकर खड़े हो गए तभी अचानक अकाशीय बिजली की चपेट में आने से इन दोनों की घटनास्थल पर ही मौत हो गई. वही कुछ दूर खड़ा व्यक्ति अनिल मिश्रा पिता रमाकांत मिश्रा ने दोनों को देखा और गांव वालों को इसकी सूचना दी. जिसके बाद घटनास्थल पर सैकड़ों की संख्या में लोग जमा हो गए. वहीं घटना की सूचना जनकपुर थाने में दे दी गई है.
👉👉 क्षेत्र में यह पहला मामला नहीं है जब अकाशीय बिजली से क्षति पहुंची है इसके लिए ध्यान दे सजग रहें यदी बारिश होती हो तो पेड़ के नीचे बिल्कुल भी ना खड़े हो या समतल जगह या खेत पर चले जाएं. क्योंकि इन जगहों पर आकाशी बिजली गिरने की कम से कम संभावनाएं होती हैं.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here