मध्यप्रदेश कुछ भागों में चुनाव प्रक्रिया थमीं
मध्यप्रदेश में हो रहे विधानसभा चुनाव में मध्यप्रदेश के कुछ भागों में प्रथम चरण का मतदान 28 तारीख को होना है, जिसके कारण 26 तारीख को शाम 5 बजे से स्पीकर द्वारा हो रहे प्रचार बन्द हो जाएंगे, प्रत्याशियों द्वारा डोर टु डोर का प्रचार जारी रहेगा, लोगांे को रिझाने के लिए दारू, मुर्गा, पैसा, साड़ी, कम्बल जैसे इत्यादी चिजों का वितरण होगा, देखना यह है की चुनाव आयोग इन सबकी निगरानी में कितना सफल हो सकता है, सत्ताधारी प्रत्याशी ममम मशीन का कितना दुर्पयोग कर सकते हैं, और तो और मशीन हैंग होना आम बात बन चुका है कहीं कहीं तो मशीनों में ऐसा भी हो सकता है की वोट किसी और को डालें और पर्ची फुल छाप की निकलेगी, मशीनों को सेट किया गया है या मशीन की खराबी है, चुनाव आयोग को निष्पक्षता से चुनाव कराने का कार्य सौंपा गया है जिसमें देखना यह है की कितनी निष्पक्ष्ता से चुनाव हो पाता है, सरकार द्वारा पुलिस की कड़ी व्यवस्था की गई है अधिकारी कर्मचारी पैसे के बल पर मतदाता को गुमराह भी कर सकते हैं।