Home राजनिति काॅग्रेंस के कुछ लोग स्ट्राॅगं रूम के बाहर……….

काॅग्रेंस के कुछ लोग स्ट्राॅगं रूम के बाहर……….

202
0

जनप्रतिनिधि का जनता को बेसब्री से इन्तजार
छतीसगढ़ में विधानसभा चुनाव को बीते अभी कुछ दिन ही हुए हैं, छत्तीसगढ़ के कुछ भाग में दूसरे चरण का अतिंम मतदान 20 तारीख को सम्पन्न हुआ, जिसमेेे कोरिया जिला भी शामिल है, मतदान होने के पश्चात E.V.M मशीन को रामानुज हाई स्कूल बैकुण्ठपुर में पुलिस की कड़ी सुरक्षा में रखा गया है, स्ट्राॅगं रूम के चारो तरफ निगरानी के लिए शीशी टी.वी कैमरा भी लगाया गया है, और काॅग्रेंस के कुछ लोग स्ट्राॅगं रूम के बाहर टेन्ट लगाकर E.V.M मशीन का पहरा भी दे रहें हैं, उनका मानना है की विरोधी पक्ष के लोग E.V.M मशीन में गड़बड़ी भी कर सकते हैं, छत्तीसगढ़ में 11 दिसम्बर को मत गड़ना होगा जिसका प्रत्याशियों के साथ-साथ जनता भी बेसब्री से इन्तजार कर रही है, और जनता मंे चुनाव का हार जीत को लेके सट्टे का बाजार जोरों से चल रहा है, आम जनता में तरह-तरह की चर्चाएं भी चल रही है, भाजपा के समर्थकों का कहना है की इस बार भाजपा की सरकार बन रही है और काॅंगेंस के समर्थकों का कहना है काॅग्रेंस की सरकार बन रही है, इसी तरह की कई चर्चाएं आम जनता में हो रही है और कुछ लोगों का कहना यह भी है की बदलाव बहुत जरूरी है बदलाव होने के बाद ही छत्तीसगढ़ का विकास होगा और अनेक चर्चाएं जनता में बना हुआ है, अब 11 तारीख को ही परीणाम का पता चलेगा की जनता ने किसे अपना अर्शीवाद व प्रेम अधिक दिया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here