मैया के आशिर्वाद से रातो रात स्टार बन गया
पांच जिलो में भेजी है मूर्तिया ==========
✍ वशिष्ठ टाइम्स समाचार पत्र
सोशल मीडिया में छाये मूर्तिकार पवन प्रजापति सेलिब्रिटी जैसी फीलिंग कर रहे है ,कहते है – ” मैया के आशिर्वाद से रातो-रात स्टार बन गया ,इतने फोन आ रहे है कि ठीक ढंग से बात भी नही कर पा रहा हू । ये सव मां का चमत्कार है ।
हम बात कर रहे है म प्र के नरसिंहपुर जिले के ग्राम बरहटा तथा सिवनी जिले के छपारा मे सार्वजनिक पंडालो में स्थापित जन आकर्षण का केन्द्र बनी मा दुर्गा की प्रतिमा के मूर्तिकार पवन की ।
महज 22 वर्ष की उम्र के पवन ने ” अलग नजर ” से चर्चा करते हुये बताया – मूर्ति निर्माण का पुस्तेनी कार्य होने के कारण बचपन से ही मूर्ति निर्माण से जुड़ा रहा। उनका घर छिंदवाड़ा जिले के हर्रई -अमरवाड़ा के पास ग्राम सींगोड़ी मे है । उनके पिता श्री राजेन्द्र प्रजापति जी पुराने मूर्तिकार है ,उन्ही से मूर्ति बनाने के गुर सीखे ।
पिछ्ले वर्ष भी इसी प्रकार की मूतिया बनाई थी लेकिन कोरोना के चलते उन पर ज्यादा ध्यान नही गया । इस वर्ष नरसिंहपुर,सिवनी के अलावा होशंगाबाद,बेतूल,छिंदवाड़ा जिलो में भी उनके द्वारा निर्मित मूर्तिया स्थापित हुई है ओर सभी जगह जन आकर्षण का केन्द्र बनी हुई है,बरहटा ( नरसिंहपुर ) की चर्चा पूरे देश में हो रही है ।
बकौल पवन – बरहटा से खबर आई है कि माई के दर्शन करने नित्य प्रति बड़ी संख्या में लोग पुहंच रहे है ,बीते दिवस दुर्गा मंडल वालो को भीड़ को नियंत्रण करने अतिरिक्त उपाय करने पड़े ।
पोस्ट फोटो मे जो दो फोटो दी गई है उनमे एक नरसिंहपुर जिले के ग्राम बरहटा ( मुख्यालय से 26 km)तथा दूसरी सिवनी जिले के छपारा ( मुख्यालय से 36 km) मे सार्वजनिक पंडालो में स्थापित है ,जिनके दर्शनार्थ भारी भीड़ उमड रही है ।