Home घटना ✍*ऑपरेशन निजात के तहत सोनहत पुलिस को मिली बड़ी सफलता 136 पेड़...

✍*ऑपरेशन निजात के तहत सोनहत पुलिस को मिली बड़ी सफलता 136 पेड़ गाँजे के साथ एक गिरफ्तार*……..

*थाना प्रभारी की ताबड़तोड़ कार्यवाही से नशे के कारोबारियों में मचा हड़कंप*

365
0


*सोनहत–* कोरिया पुलिस कप्तान के निर्देश पर जिले में नशे के खिलाफ चलाए जा रहे ऑपरेशन निजात के तहत सोनहत पुलिस को बड़ी सफलता मिली है प्राप्त जानकारी के मुताबिक थाना सोनहत के अंतर्गत ग्राम मझारटोला के निवासी ग्रामीण के खेत से पुलिस को भारी मात्रा में लगभग 136 पौधे बरामद करने में सफलता प्राप्त हुई है, थाना प्रभारी के मुताबिक मुखबिर की सूचना पर ग्राम मझारटोला निवासी ग्रामीण बच्चन साय राजवाड़े पिता स्वo बन्धु उम्र 60 वर्ष के खेत में जब छापा मारा गया तो भारी मात्रा में गाँजे के पौधे लगे हुए मिले जिसपर गवाहों की मौजूदगी में बच्चन साय राजवाड़े के खेत से 132 नग गाँजे के पौधों को जप्त कर आरोपी को अपराध क्रमांक 180/21 धारा 20(A)एनडीपीएस एक्ट के तहत गिरफ्तार किया गया है थाना प्रभारी ने बताया कि जप्त गाँजे का वजन 22 किलो 200 ग्राम है,अभी औऱ भी छोटे बड़े पौधे खेत में लगे हैं जिन्हें नष्ट करने की कार्यवाही की जा रही है, इस पूरी कार्यवाही में थाना प्रभारी के साथ हमराह स्टाफ सहायक आरक्षक चन्दू यादव, सहाoआरoमोतीलाल, सैनिक महिपाल राजवाड़े, शम्भू दयाल राजवाड़े एवं सैनिक बृजमोहन की भूमिका सराहनीय रही।

आरोपी


*थाना प्रभारी की एक पहल ये भी–* आपको बता दें कि सोनहत थाना प्रभारी शिव कुमार यादव के द्वारा निजात अभियान को सफल बनाने अलग से अपना समय निकालकर क्षेत्र के युवाओं को नशे से निजात दिलाने मुहिम चला रहे हैं और इसमें वो काफी हद तक सफल भी हो रहे हैं क्षेत्र के कई युवा नशा त्याग कर समाज की मुख्यधारा से जुड़ रहे हैं,कुछ युवा जो पूरी तरह से नशे की गिरफ्त में आकर अपना जीवन बर्बाद कर रहे थे उन्हें कई कई दिनों तक थाना प्रभारी अपने साथ रखकर उनका पूरा ध्यान रखते हुए उन्हें शारीरिक और मानसिक रूप से सदृढ़ बनाने का प्रयास कर रहे हैं जिसके फलस्वरूप लगभग सात आठ युवा नशे का पूरी तरह से त्याग कर चुके हैं, नशामुक्त हो चुके एक दो युवाओं ने बताया कि यादव साहब की लगातार कोशिशों के कारण ही हम आज पूरी तरह नशामुक्त जीवन जी रहे हैं उन्होंने हमें लगातार तब तक अपने साथ रखा जब तक हमारे मन में पूरी तरह नशा करने की इच्छा खत्म नहीं हो गई और वो हमेशा हमें इसके खिलाफ मानसिक रूप से भी सदृढ़ बनाते रहे जिसके परिणाम स्वरूप ही आज हम पूरी तरह स्वस्थ हैं थाना प्रभारी की इस अनूठी पहल की नशामुक्त हो चुके युवाओं के परिजन व क्षेत्र के ग्रामवासी खूब प्रशंसा कर रहे हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here