जबलपुर। रेल में माल यातायात की वृद्धि के लिए अधिक से अधिक सुविधाओं में विस्तार करके प्रबंधन प्रणाली को बेहतर किया जा रहा है। इसी कड़ी में पमरे ने भी माल यातायात की बढ़ोत्तरी के लिए जबलपुर समेत तीनों मण्डलों के गुड्स शेडों एवं टर्मिनल के प्रबंधन प्रणाली को सुधार कर बेहतर बनाया गया है। पमरे ने गुड्स शेडों में लोडिंग एवं अनलोडिंग में टर्मिनल डिटेंशन को कम किया गया है।
गौरतलब है कि पश्चिम मध्य रेल वर्ष अप्रैल से अगस्त 2021 तक गुड्स शेडों में 6194 रेकों की लोडिंग एवं 6057 रेकों की अनलोडिंग सहित कुल 12251 रेकों में 27.38 प्रतिशत टर्मिनल डिटेंशन समय की कमी लाकर बेहतर सुधार किया गया है। पमरे के मालगोदमों में टर्मिनल डिटेंशन में सुधार होने से अब औसतन 16 घंटे की बजाय 11 घंटे में माल की लोडिंग एवं अनलोडिंग हो रही हैं। जिससे पमरे ने फ्रेट ट्रेन के आगमन से प्रस्थान तक टर्मिनल डिटेंशन में 25 प्रतिशत से अधिक का सुधार किया गया है।