नरसिंहपुर, 19 सितम्बर 2021. कलेक्टर श्री रोहित सिंह की अध्यक्षता में शनिवार को “जल जीवन मिशन” के अंतर्गत जिला जल एवं स्वच्छता समिति की बैठक सम्पन्न हुई। बैठक में लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग के कार्यपालन यंत्री समिति के सदस्य व सचिव, सहायक यंत्रियों के सिविल एवं मेकेनिकल, उप यंत्री सहित अन्य अधिकारी मौजूद थे।
बैठक में शासन के निर्देशानुसार जिले के 1019 ग्रामों में माह मार्च 2022 तक हर घर जल के तहत प्रत्येक घर में वाटर टेप कनेक्शन देने के लिए कार्य योजना पर चर्चा की गई। कलेक्टर श्री सिंह ने समस्त विभागीय अमले से चर्चा कर जिले के 372 ग्रामों में विद्यमान योजना को मानदंड अनुसार रेट्रोफिट करने की प्रगति का मूल्यांकन कर जल्द से जल्द पूर्ण करने के निर्देश दिये। उन्होंने शेष 647 ग्रामों में नवीन योजनाओं का 28 सितम्बर तक डीपीआर बनाकर स्वीकृति के लिए वरिष्ठ कार्यालय को प्रेषित करने के निर्देश दिये।
बैठक में जिले की 1401 शालाओं एवं 854 आंगनबाड़ियों में सुचारू पेयजल व्यवस्था की प्रगति का मूल्यांकन किया गया। इस संबंध में कार्यपालन यंत्री ने बताया कि सभी शालाओं एवं आंगनबाड़ी केन्द्रों में सुचारू पेयजल व्यवस्था के लिए निविदा आमंत्रित कर ली गई हैं, जिसका कार्य दिसम्बर 2021 तक पूर्ण हो जायेगा। कलेक्टर द्वारा तय किये गये शेड्यूल के अनुसार समय सीमा में लक्ष्य को पूर्ण करने का आश्वासन विभागीय अमले द्वारा दिया गया।