Home घटना ✍ धड़ल्ले से जारी है केबल कम्पनी का अवैध खनन…..

✍ धड़ल्ले से जारी है केबल कम्पनी का अवैध खनन…..

संरक्षित वनक्षेत्रों में बेरोकटोक जारी है काम विभाग बना मूकदर्शक

166
0

सोनहत– कोरिया वनमण्डल के वनपरिक्षेत्र सोनहत व देवगढ़ में संरक्षित वनभूमि पर फोन का केबल बिछाने आयी कम्पनी के द्वारा बिना अनुमति जेसीबी लगाकर खोदाई कर केबल बिछाने का काम युद्ध स्तर पर जारी है और वनविभाग मूकदर्शक बना हुआ है,

आपको बता दें कि जेसीबी मशीन की खोदाई से कई वृक्षों के जड़ों को भारी नुकसान पहुंचा है जिससे आने वाले समय पर उनके सूखने का खतरा बना हुआ है लेकिन विभाग तो नए पौधे लगाने में व्यस्त है जानकारी के मुताबिक सोनहत से कछाड़ी वन मार्ग लगभग पन्द्रह किलोमीटर, सोनहत से कटगोड़ी पन्द्रह किलोमीटर इसके अलावा बसेर, ओदारी तथा अन्य कई जगह काम तीव्र गति से चालू है अब बिना अनुमति जब काम खुलेआम चल रहा है तो निश्चित ही विभाग को मोटा चढ़ावा चढ़ाया गया होगा।
कुछ माह पूर्व की गई थी करवाई– कुछ माह पूर्व तत्कालीन रेंजर सोनहत सामान्य शिवानंद मिश्रा ने कारवाई करते हुए सोनहत से कछाड़ी मार्ग में कुछ मात्रा में केबल जप्त कर कुछ जुर्माना लगाकर खानापूर्ति की थी लेकिन इसके बाद कम्पनी ने धड़ल्ले से काम करते हुए केबल बिछाने का काम पूरा कर दिया और कोई कार्रवाई नहीं हुई।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here