भोपाल। दिव्यांग और बुजुर्ग लोगों को उनके घर के नजदीक कोरोना टीकाकरण की सुविधा उपलब्ध कराने के लिए अभी दो एंबुलेंस चल रही हैं। चार और एंबुलेंस तीन से चार दिन के भीतर शुरू करने की तैयारी है। एक निजी कंपनी से कॉर्पोरेट सामाजिक उत्तरदायित्व के तहत चार और एंबुलेंस मिली हैं। एडीएम संदीप केरकेट्टा ने बताया कि अभी दो एंबुलेंस चल रही हैं, जिससे लोगों को काफी फायदा मिल रहा है। घरों के नजदीक एंबुलेंस खड़ी कर दी जाती हैं। बुजुर्ग और दिव्यांग लोग को लेकर स्वजन एंबुलेंस तक आते हैं। उन्होंने बताया कि टीकाकरण का दुष्प्रभाव होने पर भी इलाज के लिए दवाएं व स्टाफ एंबुलेंस में रहता है। घर-घर जाकर टीकाकरण करने से अगर किसी में टीका लगाने के बाद कोई दुष्प्रभाव उभरते हैं, तो उसका इलाज करने में मुश्किल आएगी। लिहाजा, घर की जगह एंबुलेंस में ही टीका लगाया जा रहा है।
उधर, जिला टीकाकरण अधिकारी डॉ. उपेन्द्र दुबे ने बताया कि बुधवार को जिले में करीब 80 हजार लोगों को टीका लगाने का लक्ष्य है। इसमें करीब 70 हजार लोगों को कोविशील्ड और 10 हजार लोगों को कोवैक्सीन के दोनों डोज लगाए जाएंगे। मंगलवार को भी 80 हजार डोज लगाने का लक्ष्य था, लेकिन 33 हजार लोगों ने ही टीका लगवाया।
प्रदेश में मंगलवार को 20 लाख लोगों को टीका लगाने का लक्ष्य था, लेकिन रात नौ बजे तक नौ लाख 29 हजार लोगों को टीका लगा। राज्य टीकाकण अधिकारी डॉ. संतोष शुक्ला ने बताया कि आज भी दोनों वैक्सीन के दोनों डोज लगाए जाएंगे।