Home मध्यप्रदेश ✍ जनप्रतिनिधियों और अफसरों नागरिकों और विभिन्न संगठनों ने थामी झाडू…….

✍ जनप्रतिनिधियों और अफसरों नागरिकों और विभिन्न संगठनों ने थामी झाडू…….

ने हाथों में झाड़ू थामकर सड़क, चौराहों, गलियों और नाले किनारे सफाई की

89
0

इंदौर। गोगा नवमी के त्योहार के कारण वाल्मिकी समाज के सफाई मित्र बुधवार को छुट्टी पर रहे, वहीं शहर की सफाई की जिम्मेदारी सुबह से जनप्रतिनिधियों, अफसरों, नागरिकों और विभिन्न संगठनों ने उठाई। सभी ने हाथों में झाड़ू थामकर सड़क, चौराहों, गलियों और नाले किनारे सफाई की।

मुख्य कार्यक्रम पलासिया चौराहे पर हुआ, जहां मंत्री तुलसी सिलावट, सांसद शंकर लालवानी, विधायक महेंद्र हार्डिया, पूर्व विधायक सुदर्शन गुप्ता, आइडीए के पूर्व अध्यक्ष मधु वर्मा, शहर भाजपा अध्यक्ष गौरव रणदिवे, कलेक्टर मनीष सिंह और निगमायुक्त प्रतिभा पाल समेत अन्य अधिकारियों ने जनभागीदारी स्वच्छता महाभियान में शिरकत की। सभी ने हाथों में झाड़ू थामकर पलासिया चौराहा के इर्द-गिर्द सड़कों पर फैला कचरा साफ किया और उसे हाथोहाथ उठवाया।

बाद में मंत्री, सांसद और विधायक तो इंदौर-दुबई फ्लाइट का उद्घाटन करने एयरपोर्ट चले गए, लेकिन कलेक्टर-निगमायुक्त पलासिया से पत्रकार कालोनी चौराहे के बीच पैदल घूमे। उन्होंने इस दौरान पलासिया चौराहे के पास नाले किनारे बनी कलाली के आसपास काफी मात्रा में कचरा साफ कर सफाई की। इसके बाद वे मुख्य मार्ग होते हुए बड़ी ग्वालटोली क्षेत्र में विनोबा नगर पहुंचे और आंगनवाड़ी केंद्र परिसर में फैला कचरा साफ किया।

कलेक्टर ने बीच-बीच में कई दुकानदारों को दुकान के आसपास सफाई रखने और बाहर डस्टबिन रखने के लिए समझाइश दी। कुछ सब्जीवालों को भी उन्होंने सड़क पर कचरा फैलाने पर टोका। स्वच्छता अभियान सुबह सात से करीब डेढ़ घंटे तक चला। इस दौरान अपर आयुक्त संदीप सोनी, बीरभद्र शर्मा, नगर निगम के मुख्य स्वास्थ्य अधिकारी डा. अखिलेश उपाध्याय, अधीक्षण यंत्री महेश शर्मा, एनजीओ टीम के श्रीगोपाल जगताप, सनप्रीत आदि मौजूद थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here