नरसिंहपुर, 27 अप्रैल 2021. कोरोना पॉजिटिव होने के बाद स्वस्थ होने पर फिर से मरीजों की सेवा में जुट गई हैं जिला चिकित्सालय नरसिंहपुर की कोरोना स्टाफ नर्स दीपमाला सरकार । वे एसएनसीयू वार्ड में अपनी सेवाएं दे रही हैं।
स्टाफ नर्स दीपमाला सरकार ने बताया कि ड्यूटी के दौरान जुकाम होने, गले में दर्द व बुखार आने पर मैंने कोविड- 19 की जांच कराई, जिसमें मुझे कोरोना पॉजिटिव पाया गया। वे किराये के मकान में अकेले रहती हैं और उनका परिवार छिंदवाड़ा में है। उन्होंने बगैर घबराए हिम्मत से काम लिया। उन्हें घर में ही कोरंटाइन किया गया। उन्होंने 14 दिन तक कोरोना से डटकर मुकाबला किया और धैर्य बनाये रखा। स्वस्थ होने पर वे 16 अप्रैल 2021 को जिला अस्पताल में अपने कार्य पर उपस्थित हुई और मरीजों की सेवा में जुट गई। सिविल सर्जन डॉ. अनीता अग्रवाल कहती हैं कि कोरोना योद्धा के रूप में उनकी सेवाएं सराहनीय हैं।
दीपमाला सरकार लोगों से आग्रह करती हैं कि वे कोरोना महामारी से बचने के लिये अपने घर पर रहें और सुरक्षित रहें। कोरोना गाइड लाइन और शासन के निर्देशों का पालन करें। बगैर मास्क के घर से बाहर नहीं निकलें। बार- बार हाथों को सेनेटाइज करते रहें। कोविड- 19 की वैक्सीन जरूर लगवायें।
कोरोना पॉजिटिव होने के बाद स्वस्थ होने पर फिर से मरीजों की सेवा में जुटी कोरोना योद्धा स्टाफ नर्स दीपमाला सरकार…….
कोरोना योद्धा स्टाफ नर्स स्वस्थ होने पर फिर से मरीजों की सेवा में जुट गई