Home लॉकडाउन ✍ प्रशासन की देख रेख में लाॅकडाउन का उडाया जा रहा मजाक...

✍ प्रशासन की देख रेख में लाॅकडाउन का उडाया जा रहा मजाक निर्माण कार्य जारी……

बैकुन्ठपुर प्रशासन राजनीतिक दवाब या कोई और दवाब के कारण कार्यवाही ही नही करना चाहती


बैकुन्ठपुर जिला कोरिया में बिना मास्क एवं बिना डिस्टेन्स बनाए अवैध रूप से बिना प्रशासन के निर्देश के अवैध रूप से निर्माण किया जा रहा है जबकि कोरिया कलेक्टर के निर्देश के आधार पर शासकीय कार्य के लिए अनुमति दिया गया है जिसमें गरीब लोगों की मजदूरी को देखते हुए प्रशासन ने दिशा निर्देश दिया है जिसमें प्रभाकर डबरे आत्मज संतोष डबरे द्वारा बिना प्रशासन के निर्देश से बरपारा एवं तमजीरा से महेश साहू मिóी दर्जनों लेबर को लेकर शासन के नियमों का उल्लंघन करते हुए बिना मास्क व बिना कोई दूरी बनाए कार्य कर रहा है

जिसकी जानकारी बैकुन्ठपुर एस डी एवं बैकुन्ठपुर तहसीलदार को भी जानकारी दिया गया जानकारी में उन्होनें कहा मैं थाने में जानकारी दिए दे रहा हूं पर सूचना दिए हुए पांच घंटे के लगभग हो गए पर कोई भी कार्यवाही नही हुई प्रशासन की लापरवाही ही कोरोना को दावत दे रही है जबकि छत्तीसगढ़ सी एम भुपेश बघेल के द्वारा अधिकारियों को सक्त निर्देश दिए है कि अधिकारी लापरवाही करेगें तो कार्यवाही की जाएगी पर बैकुन्ठपुर प्रशासन के द्वारा आए दिन इसी तरह की लापरवाही के कारण बैकुन्ठपुर में कोरोना से मरने वाले की संख्या बढती ही जा रही है

पर बैकुन्ठपुर प्रशासन राजनीतिक दवाब या कोई और दवाब के कारण कार्यवाही ही नही करना चाहती इस प्रकार के निर्माण कार्य को देखकर एैसा लगता है कि प्रशासन की मिली भगत के कारण ही एैसी महामारी में निर्माण कार्य करने वाले को बढावा दिया जा रहा है एवं लाॅकडाउन का मजाक उडाया जा रहा है ।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here