Home घटना ✍ ओड़िशा एवं बंगाल की खाड़ी में चक्रवात के मद्देनजर रेलवे हुई...

✍ ओड़िशा एवं बंगाल की खाड़ी में चक्रवात के मद्देनजर रेलवे हुई सतर्क…..

चक्रवात ' यास" की चेतावनी को लेकर रेलवे सतर्क

बिलासपुर। पूर्व तट रेलवे के ओड़िशा एवं बंगाल की खाड़ी में चक्रवात ‘ यास” की चेतावनी को लेकर रेलवे सतर्क हो गई। आपदा प्रबंधन एवं सुरक्षा के मद्देनजर पूर्व तट रेलवे से संबंधित कुछ ट्रेनों का रद कर दी है। वहीं कई ट्रेनें परिवर्तित मांग से चलेंगी। इनमें दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे जोन के बिलासपुर समेत अन्य स्टेशनों से गुजरने वाली ट्रेनें भी शामिल हैं।

इसी तरह 23 मई को कुर्ला से पुरी के लिए छूटने वाली 02145 कुर्ला-पुरी स्पेशल व 23 व 24 मई अहमदबाद से पुरी के लिए छूटने वाली 02844 अहमदबाद-पुरी स्पेशल ट्रेन रद रहेगी। इसी तरह 25, 26 व 27 मई 08477 पुरी- योगनगरी ऋषिकेश स्पेशल और 24, 25 एवं 26 मई योगनगरी ऋषिकेश से पुरी के लिए छूटने वाली 08478 योगनगरी ऋषिकेश-पुरी स्पेशल नहीं चलेगी।

इसके साथ- साथ 25 मई 02146 पुरी-कुर्ला स्पेशल, 02828 सूरत-पुरी स्पेशल व 02038 अजमेर-पुरी स्पेशल ट्रेन की सुविधा यात्रियों को नहीं मिलेगी। 25 व 27 मई पुरी से अहमदाबाद के लिए छूटने वाली 02843 पुरी-अहमदाबाद स्पेशल और 26 मई 02093 पुरी-जोधपुर स्पेशल और पुरी से अहमदाबाद के लिए छूटने वाली 08405 पुरी-अहमदाबाद स्पेशल रद रहेगी।

इन ट्रेनों के रद होने से यात्रियों को परेशानी होगी। जाहिर है कि ज्यादातर ने जरुरी काम के सिलसिले में रिजर्वेशन कराया था। पर अब वे यात्रा नहीं कर पाएंगे। हालांकि यात्रियों को रिफंड पूरा मिलेगा। जब कभी रेलवे खुद ट्रेनें रद करती है तब पूरा रिफंड लौटने का प्रावधान है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here