अंबिकापुर ;संत गहिरा गुरु विश्वविद्यालय के परीक्षा परिणाम से विद्यार्थी असन्तुष्ट है। हर रोज बड़ी तादाद में विद्यार्थीए विश्वविद्यालय पहुंच रहे हैं। लगभग बारह सौ ऐसे विद्यार्थी है जिनका दावा है कि उन्होंने असाइनमेंट जमा किया है उसके बाद भी उन्हें अनुपस्थित बता दिया गया है। आफलाइन परीक्षा में भी उत्तर पुस्तिका जमा करने के बावजूद अनुपस्थित बताकर अनुत्तीर्ण करने की शिकायत है। किसी कालेज विशेष में एक ही विषय के विद्यार्थियों को अनुत्तीर्ण कर दिया गया है। लगातार सामने आ रही शिकायतों के बावजूद निराकरण नहीं हो रहा है।
संत गहिरा गुरु विश्वविद्यालय अंबिकापुर द्वारा शिक्षा सत्र 2019.20 की मुख्य परीक्षा आरंभ कर दी गई है। कोरोना संकट की वजह से परीक्षाएं स्थगित कर दी गई थी। शासन स्तर से कोरोना संक्रमण से बचाव और नियंत्रण के लिए जारी निर्देशों के अनुरूप परीक्षा के लिए नए नियम लागू किए गए। नियमित परीक्षार्थियों के लिए असाइनमेंट लिखकर परीक्षा केंद्र में जमा करना था इसके लिए डाक से भी भेजने की सुविधा दी गई थी। नियमित परीक्षार्थियों को घर बैठे प्रश्न पत्र हल करने की सुविधा दी गई थी। अब परीक्षा परिणाम जारी हो रहे हैं। परीक्षा परिणाम के साथ विद्यार्थियों की ओर से शिकायत भी सामने आने लगी है। वश्वविद्यालय से संबद्ध सरगुजाए सूरजपुरए बलरामपुरए कोरिया व जशपुर जिले के शासकीय व अशासकीय कालेजों में लगभग बारह सौ विद्यार्थी ऐसे हैं जिन्हें अलग.अलग कारणों से कई प्रश्न पत्र में अनुपस्थित बता दिया गया है। कुछ विषयों में विद्यार्थी उत्तीर्ण है कई में अनुपस्थित बता दिया गया है। विद्यार्थियों की ओर से सामने आ रही शिकायतों के मद्देनजर प्रबंधन भी गंभीर है। विद्यार्थियों को अवसर दिया जा रहा है कि यदि उन्होंने असाइनमेंट जमा किया है या प्रश्न पत्र हल कर उत्तर पुस्तिका डाक के माध्यम से भेजा है और उसका प्रमाण उनके पास है तो वे उसी को आधार बनाकर प्रश्नों की जांच करा देंगे।कुछ विद्यार्थी प्रमाण भी दे रहे है उसी आधार पर उनके उत्तर पुस्तिका की जांच भी हो रही हैएलेकिन कई विद्यार्थी ऐसे है जिनके पास कोई प्रमाण ही नहीं हैं। ऐसे विद्यार्थियों के समक्ष समस्या खड़ी हो गई है। विश्वविद्यालय द्वारा परिणाम से असन्तुष्ट विद्यार्थियों के लिए विशेष परीक्षा भी आयोजित करने की तैयारी की जा रही है।