सोनहत. अंततः मांगों पर उचित आश्वासन मिलने के बाद तथा प्रांताध्यक्ष के निर्देश पर पंचायत सचिवों तथा रोजगार सहायकों ने अपनी हड़ताल समाप्त कर दी है और जनपद सीईओ के समक्ष उपस्थित होकर हड़ताल स्थगित कर काम पर लौट आए हैं इसी कड़ी में जनपद पंचायत सोनहत सचिव संघ के अध्यक्ष अजय पांडेय ने बताया कि प्रांतीय निर्देश मिलने के बाद विकासखंड सोनहत के सभी सचिव दिनाँक 23/01/2021 को काम पर वापस लौट आए हैं इससे पहले हमारा 23 तारीख को रायपुर में प्रदर्शन होना था लेकिन राज्य सरकार के द्वारा माँग के संदर्भ में सकारात्मक रुचि दिखाई है और भविष्य में उचित पहल का आश्वासन मिलने के बाद हमने हड़ताल समाप्त करने का निर्णय लिया है और हम काम पर वापस लौट आए हैं

अध्यक्ष सचिव संघ सोनहत