Home कोरिया ऐसी होती है ठेकेदारी

ऐसी होती है ठेकेदारी

ऐसी होती है ठेकेदारी.....

185
0


कोरिया के मुख्यालय बैकुण्ठपुर में एक मिशाल एवं जन चर्चा का विषय यह बना हुआ है कि, इंदरचंद्र कि दुकान से निकला सीमेंटेड चिरमिरी रोड को दस साल के लगभग हो गए होंगे, देखा गया है कि जब पाइप लाइन बिछाने के लिए नगरपालिका द्वारा रोड पर जे.सी.बी मशीन केे द्वारा तोड़ा जा रहा था तब मशीन के ब्रेकर से चिंगारी निकलने लगा पर रोड नहीं टुटा, सोचने वाली बात है मशीन से एक दिन में एक फुट रोड नहीं टुटा इससे रोड की गुड़वक्ता को आंका जा सकता है, यह रोड आज भी 10 साल पहले जैसा ही है और मजबुत भी है जबकी इस रोड पर 20 टन तक के ओवर लोड ट्रकों का हमेंशा आवागमन लगा रहता है, इससे ठेकेदार व विभाग का मनोबल बढ़ता है, पाइप लाईन के ठेकेदार व इंजिनियरों को नाली के निचे से पाइप लगाना चाहिए और उसके ऊपर नाली बनाना चाहिए जिससे काम करने वालों को सुविधा हो सके औरे उन नालियों की गुणवक्ता विहिन भी समझ में आ सके, देखा गया है कि पाइप लाइन लगाने के बाद ठीक ढ़ंग से गढ्ढा भी नहीं भाटा जाता हैं इससे आम जनता को परेशानियों का सामना करना पड़ता है बरसात के मौसम में ट्रक एवं चार पहिया वाहन पाइप लाईन वाले गढ्ढे में धंस जाते हैं जो कि दुर्घटना होने की स्थिती पैदा करती है इसपर नगरपालिका को विशेष ध्यान देना चाहिए, ताकी ऐसी कोई अनहोनी न हो जिससे जनता को क्षति पहँुचे, इस रोड को लेकर कोरिया के समस्त ठेकेदार जनहीत में कार्य करें, लूटने का व्यापार न बनाएं, आज के परिवेश में देखा जा रहा है कि ठेकेदार फोटो काॅपी वाले, चाय वाले, पान वाले, होटल वाले सभी जनप्रतिनिधियों की छत्रछायां में लिप्त होकर अपना व्यापार चला रहे हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here