Home घटना ✍ पांच हजार रिश्वत लेते रंगे हाथ गिरफ्तार …….

✍ पांच हजार रिश्वत लेते रंगे हाथ गिरफ्तार …….

योजना अंतर्गत फरियादी से पैसा निकालने के एवज में बीस हजार रिश्वत की मांग किया था

835
0

सीधी। लोकायुक्त टीम रीवा ने जनपद पंचायत मझौली के ग्राम पंचायत दादर में पदस्थ सचिव को पांच हजार रिश्वत लेते रंगे हाथ गिरफ्तार किया है। सचिव ने संबल योजना अंतर्गत फरियादी से पैसा निकालने के एवज में बीस हजार रिश्वत की मांग किया था। जिसकी पहली किस्त गुरुवार को सुबह मझौली जनपद कार्यालय में पहुंचाने गया हुआ था। यह कार्रवाई 20 सदस्य टीम द्वारा की गई है। राजेंद्र वर्मा पुलिस अधीक्षक लोकायुक्त ने बताया कि शिकायत के आधार पर यह कार्रवाई की गई है।

प्रवीण सिंह परिहार निरीक्षक ने बताया कि मझौली जनपद के दादर निवासी गोविंद साहू पुत्र जखई साहू ने लोकायुक्त कार्यालय में शिकायत की थी कि उसकी मां की मृत्यु हो गई है जिसमें संबल योजना के तहत दो लाख रुपए की राशि मिलना है।

पंचायत सचिव प्रकाश द्विवेदी 45 वर्ष द्वारा बीस हजार रुपए की मांग की गई है। इसके बाद पैसा निकाला जाएगा। जिस की पहली किस्त गुरुवार को गोविंद साहू देने के लिए सचिव के पास गया था। लोकायुक्त की टीम ने मामले की जांच करने के बाद रंगे हाथ गिरफ्तार किया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here