Home राजनिति राहुल गांधी ने कहा भाजपा की सरकार नें दो छत्तीसगढ़ बना………..

राहुल गांधी ने कहा भाजपा की सरकार नें दो छत्तीसगढ़ बना………..

235
0

बैकुण्ठपुर में भारी जन सैलाब
जिला-कोरिया बैकुण्ठपुर में 17 तारीख को कोरिया पैलेस के पिछे काॅग्रेंस पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी, छत्तीसगढ़ नेता प्रतिपक्ष टी.एस सिंह देव एवं काॅग्रेंस पार्टी के प्रदेश प्रभारी पी.एल पुनिया आमसभा में जनता को सम्बोधन करने अपिल करने आए, राहुल गांधी को सुनने पुरे कोरिया जिला की जनता भारी संख्या में, लगभग दस हजार से ऊपर की जनसंख्या में सभा में आए, राहुल गांधी ने सभा स्थल में पहुँचने के बाद सबसे पहले कोरिया के युग पुरूष स्वर्गीय कोरिया कुमार की समाधी स्थल पर कुमार साहब की तस्वीर में पुष्प चढ़ाकर श्रद्धांजली दिया, सभा में राहुल गांधी ने पुरे छत्तीसगढ़ की जनता को सम्बोधन किया और कहा की अब समय बदलाव का है, उन्होने भाजपा पर जमकर निसाना साधते हुए कहा की अब समय आ गया है डाॅ. रमन सिंह को गद्दी से उठाने का, उन्होने कहा की 15 सालों में भाजपा की सरकार नें दो छत्तीसगढ़ बना रखे हैं, पहला छत्तीसगढ़ अमीर, शूटबूट, उद्योगपतीयों का है और दुसरा छत्तीसगढ़ किसान, मजदुर माता-बहनों युवायों का है, लेकिन हमें दो छत्तीसगढ़ नहीं चाहिए हमें एक ही छत्तीसगढ़ चाहिए और उसमें न्याय चाहिए, राहुल ने कहा की रमन सरकार छत्तीसगढ़ के बेरोजगार युवाओं को रोजगार न देकर दुसरे प्रदेश के लोगों को छत्तीसगढ़ में रोजगार दे रहें हैं, उन्होने कहा की पाकिस्तान में प्रधानमंत्री ने पैसा चोरी कर विदेश बैंक में जमा किया और पुरी दुनिया को पता चल गया और जेल बन्द कर दिया गया, लेकिन रमन सिंह के बेटे ने पैसा चोरी कर विदेश बैंक जमा किया लेकिन सीएम के बेटे हैं इसलिए कोई कार्यवाई नहीें कोई सजा नहीं कोई इंक्वायरी नहीं हुई, जबकी उनके बेटे ने स्वयं कहा था की मेरा पैसा है, राहुल ने कहा नान घेटाला पीडीएस स्कैम में 36 हजार करोड़ रूपये चुराए गए, उसी मामले में डायरी मिली जिसमें सीएम तथा उनकी पत्नी का नाम लिखा था, डायरी में साफ लिखा था की सीएम तथा उनकी पत्नी को पैसा दिया गया है, इत्यादि बातों को जनता को बताया और कोरिया जिला के काॅग्रेंस के तीनों प्रत्याशीयों के लिए जनता से वोट की अपील की और कहा की छत्तीसगढ़ में इस बार काॅग्रेंस की सरकार बनाएं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here