रिकार्ड से तहसीलदार द्वारा जमीन गायब
जिला-कोरिया बैकुण्ठपुर तहसीलदार के आए दिन कुछ न कुछ शिकाएतें मीडिया में आते रहती है, एसी ही एक घटना चरचा काॅलरी सुभाषनगर निवासी विजय कुमार जायसवाल की है उनके तलवापारा में स्थित जमीन खसरा नं. 1/13 है जो की उनकी पत्नी शशी जायसवाल के नाम पर है, जिसका केस बैकुण्ठपुर तहसील में पाँच वर्षों तक चला, उनका कहना है की तहसीलदार के आदेश पर जमीन खारीज कर दिया गया तथा केस को भी तहसीलदार द्वारा खारीज व बेदखल कर दिया गया जबकी तलवापारा की जमीन खसरा नं. 1/13 पत्नी शशी जायसवाल के नाम पर दर्ज है, उनका कहना है की हमनें आर.टी.आई जाँच कराया था उसे पता चला की रिकार्ड में हमारा जमींन ही नहीं है, आवेदक का कहना है की ऐसे ही तहसीलदार नें कितनें घपले कीए होंगे, अगर जाँच की जाए तो भ्रष्टाचारी की लिस्ट बहुत ही लम्बी होगी आवेदक ने अपना जमींन वापस मांगने का निवेदन किया, यह सुचना जाँच का विषय है शासन जाँच कर आवेदक की जमीन दिलाए।