Home समाज नयी पीढ़ी के चैनल वाले सोशल मीडिया के नाम पर………

नयी पीढ़ी के चैनल वाले सोशल मीडिया के नाम पर………

259
0

सम्मानित लोगों को नयी पीढ़ी के पत्रकार करा रहे अपमानित
जिला कोरिया में जगह जगह नयी पीढ़ी के पत्रकार प्रत्याशीयों को और आम जनता के लोगों को प्रेस वार्ता के नाम पर विवाद की स्थिति उत्पन्न करा रहे हैं, 16 नवम्बर को नगर पालिका परिषद में मीडिया के छुटभाईयों द्वारा प्रेसवार्ता के लिए काॅग्रेंस के प्रत्याशी को बुलाया गया तथा भाजपा के युवा समर्थक भी सामिल थे उन्हाने बातों बातों में विवाद उत्पन्न करा दिया था, क्या उन्होने प्रशासन से प्रेसवार्ता की परमिशन लिया था, ऐसे प्रेसवार्ता पर प्रतिबंध लगाया जाए, नुक्कड़ सभा लेने से और पूर्व विधायक के कार्यकाल में किए गए कार्याें को ओपन करने से व आने वाले विधायक से आगे क्या करोगे पुछना, इसका समाज में गलत उद्ेश्य जाता है, मनेन्द्रगढ़ में नयी पीढ़ी के चैनल वाले सोशल मीडिया के नाम पर दुकानदारी बहुत जोरों से चला रहे हंै, रोड छाप भी सोशल मीडिया में जुड़ा हुआ है, भारत सरकार से पंजीकृत पत्रकार से भी बढ़कर छुटभईया सोशल मीडिया वाले सबसे आगे चल रहे हैं, सोशल मीडिया वाले जहर घोल रहे हैं, पुर्व में बैकुण्ठपुर मुख्यालय से राष्ट्रीय त्यौहार पर कोरिया प्रविष्ट के नाम से लाखों की वसुली किया गया जिसमें बैकुण्ठपुर प्रशासन का योगदान रहा ऐसे फर्जी पत्रकारों को बड़े बडे़ बैनरों पर माननीय कहकर लिखा जाता है, पुलिस के द्वारा ऐसे फर्जी पत्रकारों पर कार्यवाही क्यों नहीं की गई, सोशल मीडिया को पैसा वसुने का अधिकार किसने दिया ऐसे ही पत्रकार बताने वाले लोग स्वेक्षानुदान में राष्ट्रीय स्तर के संवाददाताओं द्वारा पैसा लिया करते हैं जब खुद ही भ्रष्ट हैं खुद ही चोर हैं तो किसको गलत बता रहें है, ऐसे लोगों की लिस्ट वशिष्ठ टाइम्स कार्यालय में उपलब्ध है, राज्य चुनाव आयोग व निर्वाचन अधिकारी ऐसे मीडिया के लोगों पर प्रतिबंध लगाऐं अन्यथा कोई भी बड़ी घटना हो सकती है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here