छत्तीसगढ़ की जनता की खरीददारी
छत्तीसगढ़ में चुनाव के इस दौर में प्रत्याशियों के द्वारा जोेरों से प्रचार प्रसार हो रहें हैं, बैकुण्ठपुर विधानसभा में तो यह स्थिती उत्पन्न हो गई है की जनता को नेता दारू, मुर्गा, पैसा और न जाने क्या-क्या चिजों का लालच देकर खरीद रहे हैं, जगह-जगह जाकर प्रचार के नाम पर पैसा वितरण प्रत्याशियों द्वारा की जा रही है और प्रशासन को पता भी नहीं चल रहा है, बात बैकुण्ठपुर विधानसभा की ही नहीं है पुरे छत्तीसगढ़ के सभी विधानसभाओं में जनता की वोट की खरीददारी चल रहा है, जानकार सुत्रों के मुताबिक बताया जाता है की EVM मशीन में ऐसा क्या खराबी है जो बटन कोई भी दबाएं लेकिन पर्ची भाजपा की ही निकलती है, जब की शासन की नजर में यह आचार सहिंता का उलंघन है, इन सभी का कारण मीडिया चुनाव आयोग को ठहराती है, यह जाँच का विषय है चुनाव आयोग एवं निर्वाचन अधिकारी चाँच का आदेश दे एवं कार्यवाई करें।