*🔥पार्टी बदली लेकिन,नही उतरा काँग्रेस का खुमार..*
भाजपा प्रत्यासी की भाषण के दौरान फिसली जुबान।
*तेंदूखेड़ा-* चुनावी तकरार जोरों पर है,तेंदूखेड़ा विधानसभा में कांग्रेस से विधायक संजय शर्मा और भाजपा से विश्वनाथ सिंह पटेल चुनावी मैदान में हैं,दिलचस्प बात तो यह है की दोनो ही प्रत्यासी हाल ही मे अपनी पार्टियों को छोड़कर विरोधी पार्टी से टिकिट लेकर चुनाव लड़ रहे हैं,तेंदूखेड़ा विधानसभा के पैराशूट भाजपा प्रत्याशी मुलायम सिंह पटेल की एक सभा मे भाषण देते समय जुवान फिसल गई, टिकट वितरण के एक दो दिन पहले ही कांग्रेस से बीजेपी में आए मुलायम सिंह पटेल जो विधानसभा तेंदूखेड़ा से बीजेपी के प्रत्याशी हैं,बीजेपी के चुनाव कार्यालय का उद्घाटन करते हुए उन की जुवान फिसली और उन्होंने ग्राम खुलरी में कार्यकर्ताओं और जनसभा को संबोधित करते हुए बोले युवक कांग्रेस – किसान कांग्रेस एवं संगठन के पदाधिकारियों से बात करकें उनके आदेश पर कार्य करूंगा,यकीनन वह भाजपा युवा मोर्चा और किसान भाजपा को संबोधित करना चाहते होंगे,लेकिन क्या करते जुवान है फिसल गई,बीजेपी प्रत्याशी के इस उद्बोधन से की “कांग्रेस पदाधिकारियों के आदेश का पालन करूँगा”की वजह से प्रत्याशी का खासा मखौल भी उड़ाया जा रहा है,और लोग कह रहे हैं की पार्टी बदल ली लेकिन अंदर अभी भी कांग्रेस के प्रति संबोधन शब्द भरे पड़े हैं,बीजेपी प्रत्याशी के बयान ने क्षेत्र के राजनैतिक गलियारों खलबली मचा दी है जहां देखों जहाँ चर्चाओं का विषय बना हुआ हैं।
*📝 वशिष्ट टाइम्स साप्ताहिक समाचार नरसिंहपुर📝*