भीड़ देखकर योगी हुए नाराज
गत दिवस 15 तारीख को उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्य नाथ बैकुण्ठपुर विधानसभा में भाजपा प्रत्याशी के सम्बोधन के लिए आए, पर उनके भाषण को सुनकर ऐसा प्रतीत होता था की उनका उत्साह कम हो गया है, क्योंकि जहाँ योगी जाते हैं वहाँ लगभग दस हजार से उपर की भींड़ होती है, पर यहाँ देखा जाए तो कार्यकर्ताओं के अलावा दस पन्द्रह पब्लिक ही नजर आए, मैदान पड़ी कुर्सियां खाली दिखाई दे रहीं थीं, जिसे देखकर योगी जी निराश दिखाई दिए, वे जहाँ एक डेढ़ घण्टे तक जनता को मोह लेने वाली अपना भाषण देते हैं, वहाँ बैकुण्ठपुर में इन्होने सिर्फ 15 से 20 मिनट तक ही अपना भाषण दिया, उन्होने अपने भाषण में भाजपा प्रत्याशी के सम्बोधन में जनता से वोट मांगा और अपील की, प्रत्याशी के पुर्व में किए गए कार्यों का भी जीक्र किया और काॅग्रेंस पर निसाना साधते हुए कहा की काॅग्रेंस ही नक्सलवाद का कारण है, उन्होने कहा की काॅग्रेंस वाले ही कहते हैं की जब तक राहुल गांधी काॅग्रेंस में रहेंगे तब तक काॅग्रेंस की सरकार नहीं बन सकती तो फिर आम जनता क्या कर सकती है, उन्होने बताया की छत्तीसगढ़ और उत्तर प्रदेश का वर्षों से घनिष्ठ संबंध है क्योंकि छत्तीसगढ़ में माता कौशल्या का मायका एवं श्री राम भगवान का ननीहाल है इत्यादि बातों को कहा।