*पशोपेश में मतदाता और कंफ्यूज प्रत्याशी….उम्मीदवारी बीजेपी की पर निष्ठा देखा रहे कांग्रेस पर*
*जनता को योजनाओ का लाभ देना उनका अधिकार- झूट की बुनियाद पर नही होती राजनीति …….संजय शर्मा*
रोचक होता जा रहा तेंदूखेड़ा विधानसभा में मुकाबला जहां बीजेपी से जो टिकिट मांग रहा था उसे कांग्रेस ने टिकट दे जो कांग्रेस से दावेदार था उसे बीजेपी ने चुनाव मैदान में उतार दिया..अब प्रत्याशी चुनाव मैदान में तो आ गए पर उन्हें अभी ये तक अच्छे से याद नही हुआ कि उन्हें किस पार्टी के लिये वोट मांगनी है और वे किसके लिए वोट मांग रहे है..ऐसा ही हास्यास्पद नज़ारा यहाँ देखने भी मिला यहां बीजेपी के प्रत्याशी विश्वनाथ पटैल की ज़ुबान फिसल गई और उन्होंने कहा दिया कि कांग्रेस कार्यकर्ताओं किसान कांग्रेस के लोगों के आदेश पर काम करेंगे…सभा में सुनकर सब सकपका गए
वही बीजेपी छोड़ कांग्रेस में पहुंचे विधायक संजय शर्मा ने कटाक्ष करते हुए कहा कि जनता को योजनाओ का लाभ देना कोई खैरात नही यह उनका अधिकार है झूट की बुनियाद पर राजनीति नही होती झूट बीजेपी का चरित्र बन चुका है
वशिष्ठ टाइम्स साप्ताहिक समाचार पत्र नरसिंहपुर