शिवांक साहू नरसिंहपुर……
जिले में कोरोना संक्रमण की रोकथाम के उद्देश्य से जिला आपदा प्रबंधन समिति की बैठक सांसद श्री कैलाश सोनी, विधायक श्रीमती सुनीता पटैल, कलेक्टर श्री वेद प्रकाश, अपर कलेक्टर श्री मनोज कुमार ठाकुर, भाजपा जिला अध्यक्ष श्री अभिलाष मिश्रा, एएसपी श्री राजेश तिवारी, जिला पंचायत सीईओ श्री कमलेश भार्गव की मौजूदगी में कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में गुरूवार को सम्पन्न हुई।
बैठक में आगामी त्यौहारों को दृष्टिगत रखते हुये शासन के दिशा निर्देशों से अवगत कराया गया और जिले में कोरोना संक्रमण की प्रभावी रोकथाम पर चर्चा हुई। जिले में स्वैच्छिक लॉक डाउन करके संक्रमण में कमी लाने के प्रयासों में सहयोग करने पर जिले के नागरिकों, व्यापारी संगठनों की सराहना कर उनके प्रति बैठक में धन्यवाद ज्ञापित किया गया। सदस्यों ने कहा कि जिले में स्वैच्छिक लॉक डाउन का अच्छा असर रहा है।
बैठक में सहमति व्यक्त की गई कि कोविड केयर सेंटरों में भर्ती मरीज से उनके परिवारजनों की बात करवाई जावे। कोविड केयर सेंटरों में अच्छी साफ- सफाई सुनिश्चित की जावे। मेडिकल स्टाफ एवं ड्यूटीरत स्टाफ द्वारा सेंटर का वीडियो भी जारी किया जायेगा। जिला अस्पताल में कोरोना पॉजिटिव मरीज अधिक संख्या में स्वस्थ हो रहे हैं। जिला अस्पताल के साथ- साथ कोविड केयर सेंटरों की व्यवस्थायें अच्छी हैं, इनमें दिशा निर्देशों का पालन सुनिश्चित किया जा रहा है। जिला अस्पताल के डॉ. अमित चौकसे और चिकित्सा विभाग के सभी स्टाफ ने अच्छा कार्य किया है। इसकी सभी ने सराहना की।
बैठक में सुझाव दिये गये कि सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र चीचली में स्टाफ की भर्ती की जावे। आपदा प्रबधंन कोष और जनप्रतिनिधियों के माध्यम से प्राप्त राशि से सीटी स्केन मशीन और एक्स- रे मशीन क्रय की जावे। नवरात्रि में दुकानें 8 बजे के स्थान पर 9 बजे तक खोली जाना चाहिये।
कोरोना आपदा प्रबंधन समूह की बैठक में अवगत कराया गया कि भारत सरकार के गृह मंत्रालय और राज्य शासन के गृह विभाग के दिशा निर्देशों के अनुसार विभिन्न सार्वजनिक स्थानों पर स्थापित की जाने वाली प्रतिमा/ ताजिये की ऊंचाई पर पूर्व में लागू प्रतिबंध समाप्त किया गया है। प्रतिमा/ ताजिये के लिए पंडाल का आकार अधिकतम 30 गुणा 45 फीट नियत किया गया है। झांकी निर्माताओं को आवश्यक रूप से सलाह दी गई है कि ऐसी झांकियों की स्थापना एवं प्रदर्शन नहीं करें, जिनमें संकुचित जगह के कारण श्रद्धालुओं/ दर्शकों की भीड़ हो और सोशल डिस्टेंसिंग का पालन नहीं हो सके। इसकी व्यवस्था आयोजकों को सुनिश्चित करना होगी।
मूर्ति विसर्जन संबंधित आयोजन समिति द्वारा किया जायेगा। मूर्ति को विसर्जन स्थल पर ले जाने के लिए अधिकतम 10 व्यक्तियों के समूह की अनुमति होगी। इसके लिए आयोजकों को अलग से जिला प्रशासन से लिखित अनुमति प्राप्त करना अनिवार्य होगा। जिला प्रशासन द्वारा चयनित उपयुक्त स्थानों पर ही विसर्जन किया जायेगा।
कोविड संक्रमण को देखते हुए धार्मिक/ सामाजिक आयोजन के लिए चल समारोह निकालने की अनुमति नहीं होगी। विसर्जन के लिए सामूहिक चल समारोह की अनुमति भी नहीं होगी। गरबा के आयोजन भी नहीं हो सकेंगे। लाऊड स्पीकर बजाने के संबंध में सर्वोच्च न्यायालय द्वारा जारी गाइड लाइन का पालन करना अनिवार्य होगा।
रावण दहन के पूर्व परम्परागत श्रीराम के चल समारोह की प्रतीकात्मक रूप में अनुमति होगी। रामलीला तथा रावण दहन के कार्यक्रम खुले मैदान में फेस मास्क तथा सोशल डिस्टेंसिंग की शर्त पर आयोजन समिति द्वारा कलेक्टर से पूर्वानुमति लेकर आयोजित किये जा सकेंगे।
इस सिलसिले में निर्देशित किया गया है कि सार्वजनिक स्थानों पर कोविड संक्रमण से बचाव के उद्देश्य से झांकियों, पंडालों, विसर्जन के आयोजनों, रामलीला तथा रावण दहन के सार्वजनिक कार्यक्रमों में श्रद्धालु/ दर्शक फेस कवर, सोशल डिस्टेंसिंग व सेनेटाइजर के उपयोग के साथ ही शासन द्वारा समय- समय पर जारी निर्देशों का कड़ाई से पालन सुनिश्चित किया जावे।
जिले की सभी दुकानों के लिए रात्रि 8 बजे तक ही खुलने की अनुमति होगी। केमिस्ट, रेस्तरां, भोजनालय, राशन एवं खान- पान से संबंधित दुकानें 8 बजे के बाद भी अपने निर्धारित समय तक खुली रह सकती हैं। रात्रि 10.30 बजे से सुबह 6 बजे तक अकारण आवागमन प्रतिबंधित रहेगा। इसके लिए नियमित रूप से पेट्रोलिंग व्यवस्था सुनिश्चित की जायेगी।
दुकान संचालकों से अपेक्षा की गई है कि वे स्वयं मास्क जरूर पहनें और ग्राहकों के उपयोग के लिए सेनेटाइजर तथा सोशल डिस्टेंसिंग के लिए एक- एक गज की दूरी पर घेरे बनायें। ऐसा नहीं करने वाले संचालकों के विरूद्ध नियमानुसार जुर्माना और अन्य दांडिक कार्रवाई की जायेगी। दुकानों का निरंतर निरीक्षण कराया जायेगा।
बैठक में कलेक्टर श्री वेद प्रकाश ने पॉवर प्वाइंट प्रजेंटेशन के माध्यम से कोरोना वायरस से निपटने के लिए जिले में की गई तैयारियों की जानकारी दी। उन्होंने बताया कि वर्तमान में जिले में कुल कोरोना पॉजिटिव की संख्या 2729 है, जिसमें से 2484 व्यक्ति स्वस्थ हो चुके हैं, 20 व्यक्ति की मृत्यु हुई है और 225 केस एक्टिव हैं। जिले में 14 फीवर क्लीनिक कार्यरत हैं, जहां कोई भी सेंपलिंग करा सकता है। जिले में मोबाइल यूनिट के माध्यम से ग्रामीण क्षेत्रों में जाकर सेंपलिंग कराई जा रही है। वर्तमान में जिले का रिकवरी रेट 91 प्रतिशत है। जबकि स्टेट का औसतन 75 प्रतिशत से अधिक है। जिले में ऑक्सीजन सिलेंडर की पर्याप्त उपलब्धता है। जिला चिकित्सालय व कोविड केयर सेंटर में भर्ती मरीजों से प्रतिदिन परिवार के सदस्यों को बात कराने एवं कोविड केयर सेंटर की व्यवस्थाओं के संबंध में वीडियो फुटेज सोशल मीडिया पर दिखाई जायेगी। यदि जिला चिकित्सालय अथवा कोविड केयर सेंटर में भर्ती मरीज घर से खाना बुलवाना चाहते हैं, तो वह डिस्पोजेबल पैकिंग में उपलब्ध कराया जा सकता है।
बैठक में एसडीएम श्री जीसी डेहरिया, सीएमएचओ डॉ. पीसी आनंद, सिविल सर्जन डॉ. अनीता अग्रवाल, विधायक प्रतिनिधि गोटेगांव श्री अरूण गुप्ता, अन्य सदस्य एवं अधिकारी मौजूद थे।