टी.आर देवांगन की जांच की जाए
जिला-कोरिया बैकुण्ठपुर के तहसीलदार टी.आर देवांगन के सरकारी आवास में बीते पाँच दिनों पहले चोरी की घटना सामने आई थी, जिसमें बैकुण्ठपुर थाना प्रभारी ने वशिष्ठ टाइम्स समाचार पत्र के संपादक को मोबाइल पर बताया की 2,88,000रू.जप्त किया गया है, जिसमें टी.आर देवांगन तहसीलदार द्वारा 3,00000रू.का चोरी का बयान बताया गया, जिसमें 12,000रू.की हेरा फेरी के संबंध में पुछने पर थाना प्रभारी ने बताने से इन्कार कर दिया, जिसमें तहसीलदार नें अपने बयान में संपादक से कहा था की तीन लाख रू. अलग रखे थे वे चोरी से बच गए, इस संबंध में बैकुण्ठपुर थाना प्रभारी से पुछा गया की चोरी के अलावा अलग रखे गए पैसे के संबंध में आपको कोई सूचना मिला तो थाना प्रभारी द्वारा बताया गया की इस संबंध में हमको नहीं पता है, न्यायालय के अधिवक्ताओं व पान दुकान, चाय दुकान में चर्चा तरह तरह के हो रहे हैं की इतनी बड़ी रकम की वसुली तहसीलदार द्वारा भोले भाले जनता, किसानों से की गई है, कुछ चर्चाएं और भी हैं की राजनीति पार्टीयों मे से बांटने के लिए दिया गया था, और कुछ लोंगों का कहना है की किसी उद्योगपती ने कार भेंट किया है, यह सत्यता तहसीलदार को निलंबित करके जाँच होगी उसके पश्चात इतना बड़ा भ्रष्टाचार का भंडाफोड़ होगा की इतनी बड़ी रकम तहसीलदार के पास पाना अपराध की श्रेणी में आता है, जबकी चुनाव आयोग के नियम के अनुसार किसी भी व्यक्ति को पचास हजार से उपर पैसा घर में रखने का अधिकार नहीं है, चुनाव आयोग एवं निर्वाचन अधिकारी जाँच करने का निर्देश दें।