चाउर वाले बाबा के राज्य में मांगी जा रही भीख
छत्तीसगढ़ राज्य में बहुत से लोग ऐसे हैं जिनको सरकारी सुविधाओं का लाभ नहीं मिल पा रहा है न तो उनको राशन मिल पा रहा और नहीं अन्य सुविधाएं, जबकि यहाँ के मण्डल अध्यक्षों सरकारी कर्मचारीयों एवं बड़े व्यापारीयों को सभी सरकारी सुविधा मिल रही और गरीबों को अन्य सुविधाएं तो दुर की बात है गरीबों का राशन कार्ड तक नहीं बना है जिससे छत्तीसगढ़ की गरीब माताओं, बहनों को भीख मांगकर अपना गुजारा करना पड़ता है, जनता इन सभी का जिम्मेदार 15 सालों से राज कर रही सरकार को ठहराती है, निरीक्षण द्वारा पता चला की पब्लिकों कहना है की 15 सालों में भाजपा की सरकार ने क्या विकास किया है छत्तीसगढ़ की माताएं बहनें भीख मांग रही हैं जगह जगह सरकारी काम करवाना हो तब रिश्वत देना पड़ रहा राशन कार्ड बनवाने जाएं तब रिस्वत देना पड़ रहा है, पुरे भारत में रिस्वत के पुजारी बैठे हुए हैं, जनता का कहना है की हमारे राज्य हमारे देश का विकास रोकने का मेन कारण रिश्वत है, यहाँ जितने भी शासकीय राशन की दुकानें हैं सभी के कर्मचारी एवं ठेकेदार भाजपा के समर्थक एवं नेता हैं, ऐसे ही छोटे मोटे नेता भले नेताओं की छवि बिगाड़ रहे है, यह बहुत बड़ा जाँच का विषय है।