छत्तीसगढ़ राज्य चुनाव आयोग ध्यान दें
छत्तीसगढ़ राज्य में मतदाता का परीचय पत्र में फोटो साफ न हो तो इसकी खामी मशीन की नहीं होती है बल्की राज्य चुनाव आयोग की लापरवाही होती है, इससे प्रतीत होता है की चुनाव आयोग द्वारा मशीनों मे खराबी का एक बहाना है, यह मामला पूर्व की सरकार को सहयोग प्रदान करने का संकेत करता है, जब सरकार का पुरा पैसा काम के लिए दिया जाता है तो मतपत्र का फोटो बिगाड़ा गया है इसका जिम्मेदार चुनाव आयोग होगा, राज्य का वोटिंग ।टड मशीन से लेकर मतगणना तक राज्य चुनाव आयोग की पूर्ण जिम्मेदारी होती है इसको चुनाव आयोग नकार नहीं सकता, चुनाव आयोग अपने सभी जिले के निर्वाचन अधिकारीयों पर पैनी नजर रखते हुए जिम्मेदारी निभाएं, छ.ग की जनता लापरवाह अधिकारीयों के संबंध में समय समय पर जानकारीयां केन्द्र चुनाव आयोग तक जानकारी देने के लिए सक्षम है।