Home Uncategorized भुवनेश्वर सिंह मासकोले के द्वारा कई क्षेत्रों में……..

भुवनेश्वर सिंह मासकोले के द्वारा कई क्षेत्रों में……..

213
0

कोरिया जिला विकासखण्ड सोनहत के पूर्व वन परिक्षेत्र अधिकारी पार्क के भुवनेश्वर सिंह मासकोले के द्वारा कई क्षेत्रों में कार्य कराया गया है, जानकार सूत्रों द्वारा बताया जाता है कि, उनके द्वारा क्षेत्र के गरीब लोगों से कार्य कराकर उनके हक की कमाई नहीं देते हैं, ऐसे ही ग्राम भांड़ी निवासी महेश मानीकपुरी के द्वारा बताया गया कि राष्ट्रीय उद्यान भांड़ी बैकुण्ठपुर के कार्यालय में मुझसे ग्रेनाईट पत्थर एवं सिमेंट प्लास्टर व पुट्टी सहीत और भी अन्य कार्य कराया गया जिसमें मेरे साथ दर्जनों लेबरों ने भी कार्य किया था, जिसमें 90,000 के लगभग का मासकोले द्वारा पैसा दिया गया है, महेश के द्वारा यह भी बताया गया कि बालेश तिवारी सोनहत पार्क के फाॅरेस्ट गार्ड ने भी मेरे नाम से मासकोले से पैसा लेकर खा लिया, मानीकपुरी द्वारा बताया गया कि मैने राष्ट्रीय उद्यान के सहायकसंचालक से भी अपनी लेबर भुगतान के लिए गुहार लगाया था पर उनके द्वारा भी कोई कार्यवाही नहीं किया गया, जिससे मैं अत्यधिक परेशान हो चुका हूँ जैसे एक कहावत है कि लातों के देव बातों से नहीं मानते, मानीकपुरी द्वारा बताया गया कि कुछ दिनों पूर्व सोनहत ब्लाक के ग्राम कैलासपुर के पास रेेंजर साहब ने शराब के नशे में अपनी वाहन को भैंस से लड़ा दिया था जिससे भैंस मर गई और ग्रामीणों द्वारा रेंजर साहब की खूब खातीरदारी की गई जिसमें रेंजर ने 50,000 रू. भैंस के मालीक को दे दिया पर हमलोगों को नहीं देते हमारी मेहनत का हक मार रहे हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here