अंबिकापुर।अंबिकापुर- रामानुजगंज राष्ट्रीय राजमार्ग पर राजपुर और पस्ता के बीच असुरक्षित महान नदी पुल से बेकाबू ट्रक के नीचे गिर जाने से ड्रायवर की दबने से मौत हो गई है। दुर्घटनाग्रस्त ट्रक को सीधा करने के लिए क्रेन मंगाई गई है। बलरामपुर जिले के सामरी क्षेत्र में हिंडालको की खदानों से उत्खनित बॉक्साइट का परिवहन फिर से आरंभ हो चुका है। शुक्रवार रात को बॉक्साइट लेकर ट्रक खदान से निकली थी। राजपुर और पस्ता के बीच महान नदी पुल पर चालक का वाहन पर से नियंत्रण हट गया।
बेकाबू ट्रक कमजोर सुरक्षा दीवार को तोड़ते हुए लगभग 20 फ़ीट नीचे नदी में गिर गई। रात में ही मार्ग से गुजर रहे लोगों ने पुलिस को सूचना दे दी थी, लेकिन घटनास्थल के निरीक्षण के अलावा बचाव का कोई कार्य रात को शुरू नहीं हो सका। नदी में बाढ़ और घुप अंधेरे में बचाव का कोई उपाय नहीं सूझ सका। ड्रायवर की दबने से मौत हो चुकी थी। ड्रायवर के अलावा ट्रक में और कोई सवार नहीं था। सुबह क्रेन मंगाया गया है। बॉक्साइट लोड ट्रक को हटाकर शव को निकालने की कोशिश की जा रही है।
अंबिकापुर-रामानुजगंज राष्ट्रीय राजमार्ग के सारे पुल पुलिया जर्जर हो चुके है। पुल के उपर बड़े बड़े गढ्ढे हो जाने से संभावित हादसे को लेकर पिछले दिनों ही नईदुनिया ने खबर का प्रकाशन किया था। गड्ढों को गिट्टी और क्रशर डस्ट से पाटने के अलावा राष्ट्रीय राजमार्ग विभाग द्वारा सुरक्षा उपायों को नजरअंदाज किया जाता रहा है। महान नदी पुल के अलावा गागर अथवा गेउर नदी में मजबूत सुरक्षा दीवार अथवा रेलिंग की व्यवस्था आज तक नहीं की गई है। इस मार्ग के पुल-पुलियों से वाहनों के नीचे गिरने की घटनाएं पूर्व में भी हो चुकी है।