जबलपुर पुलिस ने धोखाधड़ी के आरोपित सूरज पाठक पिता बाल मुकुंद पाठक को गिरफ्तार कर लिया है। फर्जी कंपनी एमकेएस कंस्ट्रक्शन के नाम पर शहर के कई बड़े उद्योगपतियों से कंस्ट्रक्शन सामग्री लेकर उन्हें अपनी मां एवं पत्नी के चेक पकड़ा दिए थे। सूरज पाठक के ऊपर 138 चेक बाउंस का प्रकरण लगाया गया है, किंतु पारिवारिक पृष्ठभूमि पुलिस की होने से एवं इनके कई रिश्तेदारों के जबलपुर पुलिस में प्रभावशाली पदों पर रहने से ये लगातार लोगों के साथ निर्बाध रूप से जालसाजी करते रहे और लोगों की मेहनत की कमाई को उड़ाते रहे। इसके पिता स्वयं भी जबलपुर पुलिस में प्रभावशाली पद पर रहे हैं, जिसके प्रभाव में एक डॉक्टर महिला से शादी की फिर उसके भी रुपये पैसे जेवर हड़प कर मारपीट करते रहे। महिला डॉक्टर ने दहेज प्रताड़ना का प्रकरण इनके ऊपर लगा रखा है।
✍ चेक बाउंस का प्रकरण जबलपुर में सूरज पाठक गिरफ्तार…….
सूरज पाठक के ऊपर 138 चेक बाउंस का प्रकरण लगाया