Home मध्य प्रदेश ✍ शहडोल: फसल में यूरिया खाद डालने के लिए लगी किसानों की...

✍ शहडोल: फसल में यूरिया खाद डालने के लिए लगी किसानों की लाइन……..

यूरिया जल्दी किसानों तक पहुंचा दी जाएगी

167
0

शहडोल जिले के किसान यूरिया की किल्लत से जूझ रहे हैं। इस समय धान की फसल में यूरिया का डालना बहुत जरूरी है। किसानों का कहना है कि इस समय फसल में पोषण के लिए यूरिया खाद डालना बेहद जरूरी है। गौरतलब है कि लंबे समय से यहां पर यूरिया की किल्लत बनी हुई थी देर शाम यहां पर यूरिया की खेप पहुंची है लेकिन यह नाकाफी है। विपणन अधिकारी अमित गुप्ता ने बताया है कि अभी 326 मेट्रिक टन यूरिया यहां पहुंची है जबकि जरूरत काफी है। उन्होंने कहा कि सहकारी समितियों के माध्यम से यह यूरिया जल्दी किसानों तक पहुंचा दी जाएगी साथ ही भौतिक सत्यापन भी किया जा रहा है जो किसान यूरिया ज्यादा ले लिए हैं उनका वेरिफिकेशन कर अन्य किसानों को राहत देने की कोशिश की जाएगी। गंज बाजार स्थित सहकारी समिति में जब यूरिया पहुंची तो इसे लेने के लिए किसान लंबी लाइन लगाकर खड़े हो गए।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here