Home वायरस ✍ टीबी से बचाव का टीका कोरोना से बचाव करता है या...

✍ टीबी से बचाव का टीका कोरोना से बचाव करता है या नहीं……

टीबी से बचाव के लिए बीसीजी का टीका लगा हुआ है उन्हें कोरोना नहीं हो रहा

337
0

भोपाल।बच्चों को लगने वाला टीबी से बचाव का टीका बुजुर्गों को लगाकर यह देखा जाएगा कि यह कोरोना से बचाव करता है या नहीं। भोपाल में 250 लोगों पर यह अध्ययन किया जाएगा। इंडियन काउंसलि ऑफ मेडिकल रिसर्च (आईसीएमआर) की तरफ से यह शोध देश भर में किया जा रहा है। देश के आठ शोध संस्थानों को यह जिम्मेदारी दी गई है। इसमें भोपाल स्थित राष्ट्रीय पर्यावरणीय स्वास्थ्य संस्थान (नीरेह) भी शामिल है।

नीरेह के वैज्ञानिक डॉ. अनिल प्रकाश ने बताया कि अभी तक सामान्य निगरानी में सामने आया है जिन्हें टीबी से बचाव के लिए बीसीजी का टीका लगा हुआ है उन्हें कोरोना नहीं हो रहा है। यह भी माना जा रहा है कि अमेरिका, यूरोप में कोरोना का संक्रमण और मौतें ज्यादा होने की वजह यह है कि यहां बीसीजी का टीका नहीं लगाया जाता।

भारत में जिनकी उम्र 60 साल से ज्यादा है, उन्हें टीबी का टीका नहीं लगा है। वजह, राष्ट्रीय टीकाकरण कार्यक्रम में इसे 1960 के बाद शामिल किया गया है। ऐसा अनुमान लगाया जा रहा है कि 60 से ज्यादा उम्र के लोगों के प्रभावित होने की यह एक वजह हो सकती है। इसे साबित करने के लिए आईसीएमआर नीरेह व अन्य संस्थानों के जरिए यह शोध करा रहा है।

वैज्ञानिक डॉ. अनिल प्रकाश ने बताया कि 60 साल से ज्यादा उम्र वाले 250 लाोगों को शोध में शामिल कर पहले तो उनकी पूरी जांचें कराई जाएंगी। इसमें यह देखा जाएगा कि उन्हें कोरोना हो तो नहीं चुका है। अन्य बीमारियों तो उन्हें नहीं हैं। इसके बाद बीसीजी का टीका लगाया जाएगा। जिन्हें टीका लगेगा उनका हर महीने स्वास्थ्य परीक्षण कराया जाएगा। आठ महीने तक उनकी निगरानी की जाएगी। इस दौरान एक बार चार महीने बाद और फिर अंत में एंटीबॉडी टेस्ट कर यह देखा जाएगा कि उन्हें कोरोना हुआ या नहीं। अभी 12 लोगों को शोध में शामिल किया जा चुका है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here