ग्वालियर। आगरा से हाईजैक की गई कल्पना ट्रैवल्स की बस उत्तर प्रदेश के इटावा के बलरई थाना क्षेत्र के लखेरा कुआं के पास एक ढाबे पर खड़ी मिली है। एसएसपी आकाश तोमर ने बताया कि बस को पुलिस ने कब्जे में ले लिया है। पुलिस द्वारा अभी इस मामले में जांच की जा रही है। उसके बाद ही कुछ कह पाना संभव होगा। इस बस का रजिस्ट्रेशन इटावा के सहायक संभागीय परिवहन कार्यालय में दीपा अरोड़ा के नाम से दर्ज है। यह 22 मार्च 2012 को रजिस्टर्ड कराई गई थी। दीपा अरोड़ा ने इटावा का अस्थायी पता बाह बस स्टैंड इटावा दर्ज कराया है। जबकि स्थायी पता हाउस नंबर 18 जंक सोसाइटी विनय नगर सेक्टर-2 ग्वालियर लिखाया गया है। बताया गया है कि दीपा अरोड़ा की कई बसें हैं। जिनमें से अधिकांश इटावा में रजिस्टर्ड हैं।
नौगांवा पुलिस चौकी में बस यात्री ब्रजेश गुप्ता ने पुलिस को बताया कि कार सवार बदमाशों में से एक बदमाश बस चलाकर ग्वालियर तक आया। ग्वालियर में हम सबको बस से उतार दूसरी बस से छतरपुर के लिए रवाना कर दिया। ब्रजेश गुप्ता से नौगांवा पुलिस चौकी में हुई पूछताछ का वीडियो आगरा पुलिस को मिला है। इधर, अपहरण की गई बस फिरोजाबाद जिले के सिरसागंज टोल प्लाजा से गुजरती हुई पाई गई है।
मंगलवार शाम गुरुग्राम हरियाणा से 34 यात्रियों को लेकर मध्य प्रदेश के पन्ना जिले के लिए निकली कल्पना ट्रेवल्स की बस को आगरा के पास बायपास पर जाइलो का सवार बदमाशों ने हाइजेक कर लिया है। बस को ग्वालियर के डबरा निवासी रमेश कुमार चला रहा था। बस को हाइजेक करने के बाद मलपुरा थाना क्षेत्र में चालक क्लीनर को छोड़कर यात्रियों सहित बस लेकर बदमाश निकल गए थे। बुधवार सुबह चार बजे चालक के मलपुरा थाने पहुंचने के बाद पुलिस महकमे में खलबली मच गई। एसएसपी बबलू कुमार रायभा टोल प्लाजा पर पहुंच गए। आइजी ए सतीश गणेश ने राजस्थान और मध्य प्रदेश के अधिकारियों से संपर्क साधा।
दिल्ली- कानपुर हाईवे और लखनऊ एक्सप्रेस वे के सीसीटीवी फुटेज चेक कराए गए। लखनऊ एक्सप्रेस वे और कानपुर हाईवे पर टोल प्लाजा के सीसीटीवी फुटेज में बस आगे की ओर जाती नहीं दिखी है। इस मामले में ग्वालियर में भी पुलिस अलर्ट है। एसपी ग्वालियर अमित सांघी ने बताया है कि बस मालिक के परिवार से संपर्क हुआ है। एक दिन पहले ही उनके घर में गमी हुई है। इसलिए ज्यादा बात नहीं हो पाई है। पर फाइनेंस का विवाद से इनकार किया है। बस संचालन में साझेदारी का विवाद निकालकर सामने आया है।
बस इटावा नंबर की है और इसका मालिक ग्वालियर का है। बस पर कल्पना ट्रैवल्स लिखा है। इस ट्रैवल्स की करीब 60-70 बसें हैं। पुलिस को जानकारी मिली है कि बस मालिक की मंगलवार को मौत हुई है। वे कोरोना संक्रमित भी थे। इसीलिए परिवार के लोगों से अभी संपर्क नहीं हो पा रहा है। उनसे बात होने के बाद ही यह स्पष्ट होगा कि असली कहानी क्या है।