अम्बिकापुर। सरगुजा जिले में कोरोना मरीजों की बढ़ती संख्या को देखते हुए नगर से लगे ग्राम घघरी में 100 बेड का नया कोविड सेंटर शीघ्र आरंभ होगा। यहां सारी सुविधाएं विकसित कर ली गई हैं। एजुकेशन हब के नाम से तैयार भवन का उपयोग अब तक सुनिश्चित नहीं हो सका था। कोविड सेंटर के रूप में इसका उपयोग होने से सरगुजा में बेड को संख्या बढ़कर 260 हो जाएगी।
कलेक्टर संजीव कुमार झा ने जिले में कोरोना संक्रमण की स्थिति को देखते हुए एजुकेशन हब घंघरी स्थित पहाड़ी कोरवा आवासीय विद्यालय में आईसीयू सहित 100 बिस्तर का कोविड सेन्टर प्रारंभ करने हेतु सभी तैयारियां शीघ्र पूरा करने के निर्देश अधिकारियों को दिए है। उन्होंने कहा कि घंघरी कोविड़ सेन्टर में माईल्ड व एसिम्टोमेटिक मरीजों को भर्ती किया जाएगा, जबकि मेडिकल कॉलेज अस्पताल के कोविड सेन्टर में गम्भीर मरीजों को भर्ती किया जाएगा।
उन्होंने घंघरी सेन्टर में चिकित्सकों एवं अन्य स्टाफ की पर्याप्त संख्या में ड्यूटी लगाने के निर्देश दिए। वर्तमान में मेडिकल कालेज अस्पताल में 100 बेड व साई हास्टल में 60 बेड का कोविड सेन्टर संचालित हैं। घंघरी कोविड सेन्टर प्रारंभ हो जाने से अम्बिकापुर में कुल 260 बिस्तर का कोविड सेन्टर हो जाएगा। यह आबादी क्षेत्र से दूर है। यहां बिजली, पानी सहित दूसरी सारी बुनियादी जरूरतों को पूरा कर दिया गया है।
सरगुजा संभाग में कुल पांच जिले सरगुजा, जशपुर, सूरजपुर, बलरामपुर और कोरिया शामिल हैं। सिर्फ सरगुजा जिले में अब तक 346 लोग कोरोनावायरस संक्रमण की चपेट में आ चुके हैं। इनमें से 90 मरीजों का अभी कोविड अस्पताल में उपचार चल रहा है। इसके अलावा सूरजपुर में अब तक 130, कोरिया में 182, बलरामपुर में 251 और जशपुर जिले में 337 मरीज मिल चुके हैं। बता दें कि राज्य में पिछले 24 घंटों के दौरान कोरोना के सर्वाधिक 808 नए मामले सामने आए हैं और कुल संक्रमिलों की संख्या अब 16833 जा पहुंची है।