Home घटना ✍ बैकुन्ठपुर: एम एल ए नगर धराशाई……

✍ बैकुन्ठपुर: एम एल ए नगर धराशाई……

एम एल ए नगर काॅलोनाईजर के संचालक से लंबी लडाई चलती रही एवं संगठन द्वारा कई बार शासकीय जमीन के अतिक्रमण को लेकर प्रशासन को मंच द्वारा अवगत कराता रहा

312
0


जिला कोरिया मुख्यालय बैकुन्ठपुर के एकता मंच द्वारा एम एल ए नगर काॅलोनाईजर के संचालक से लंबी लडाई चलती रही एवं संगठन द्वारा कई बार शासकीय जमीन के अतिक्रमण को लेकर प्रशासन को मंच द्वारा अवगत कराता रहा जिसकी लंबी लडाई लडने के पश्चात एकता मंच के संगठन के द्वारा आज मंच को लगभग तीन साल बाद कामयाबी हाथ लगी है इसकी जानकारी एकता मंच के अध्यक्ष संजय जायसवाल ने मोबाइल द्वारा जानकारी प्रेस को दिया कि आज हम लोगों का परिश्रम रंग लाया जो कि एम एल ए नगर का कुछ हिस्सा प्रशासन द्वारा जेसीबी से तोडा जा रहा है यहां तक बताया कि लोग काॅलोनाईजर के संचालक से इतने भयभीत है कि तोडने के लिए जेसीबी देने से इंकार कर रहे है और काॅलोनाईजर के विषय में यहां तक भी बताया गया कि जिलाबदर की कार्यवाही शेष है संजय जायसवाल एकता मंच के अध्यक्ष ने यह प्रण किया था कि मेरे ऊपर आरोप लगाए गए थे इससे ग्लानी पैदा होने के कारण व्यापार में उनका मन नही लगता था एक कहावत है कि धीरे पानी पत्थर काटता है पुलिस प्रशासन एम एल ए नगर में तैनात था और काॅलोनी का कुछ हिस्सा जेसीबी से तोडा जा रहा है एैसा मोबाइल द्वारा सूचित किया गया। शेष जानकारी मिलने पर ।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here