📰📰वशिष्ठ टाइम्स साप्ताहिक समाचार पत्र मध्यप्रदेश भोपाल नरसिंहपुर📰📰
✍✍*विधानसभा निर्वाचन- 2018*
जिले में 9 नवम्बर को 37 अभ्यर्थियों ने भरे नामांकन
नरसिंहपुर, 09 नवम्बर 2018. विधानसभा निर्वाचन- 2018 के तहत नाम निर्देशन पत्र प्रस्तुत करने के छठवें एवं अंतिम दिन शुक्रवार 9 नवम्बर को जिले के चार विधानसभा क्षेत्रों से 37 अभ्यर्थियों ने 48 नाम निर्देशन पत्र प्रस्तुत किये। गोटेगांव में 9, नरसिंहपुर में 7, तेंदूखेड़ा में 8 और गाडरवारा में 13 अभ्यर्थियों ने नामांकन भरे।
गुरूवार को जिले के विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र 118- गोटेगांव अजा. में बहुजन समाज पार्टी के जगदीश प्रसाद चौधरी पिता डब्बू सिंह चौधरी ने एक, इंडियन नेशनल कांग्रेस के नर्मदा प्रसाद पिता संतराम ने एक, भारतीय जनता पार्टी के कैलाश जाटव पिता हरिशचंद्र जाटव ने दो, निर्दलीय बालाराम अहिरवार पिता स्व. गोंडूलाल अहिरवार ने एक, गोंडवाना गणतंत्र पार्टी के सुरेश कुमार मेहरा पिता लक्खू ने एक, शिव सेना के विमल बानगात्री पिता शिवराम बानगात्री ने एक, बहुजन समाज पार्टी के परमलाल पिता बट्टू ने एक, निर्दलीय नंदराम पिता छिकोड़ीलाल ने एक, सपाक्स के वीरेन्द्र सिंह पिता नारायण प्र. ने एक नाम निर्देशन पत्र प्रस्तुत किया। इस तरह गोटेगांव क्षेत्र से 9 अभ्यर्थियों ने 10 नाम निर्देशन पत्र दाखिल किये।
विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र 119- नरसिंहपुर में भारतीय जनता पार्टी के जालम सिंह पटैल पिता मुलाम सिंह पटैल ने 4, निर्दलीय जालम पिता परमानंद ने एक, बहुजन समाज पार्टी के झब्बूलाल पिता नन्हेलाल ने एक, निर्बल इंडियन शोषित हमारा आम दल के अमर सिंह नौरिया पिता रोशनलाल नौरिया ने दो, भारतीय शक्ति चेतना पार्टी के मस्तराम पिता ओंकार सिंह ने एक, गोंडवारा गणतंत्र पार्टी के मुकेश भलावी पिता रामदयाल भलावी ने एक एवं सवर्ण पिछड़ावर्ग एवं अल्पसंख्यक कल्याण पार्टी के देवेन्द्र दुबे पिता केशव दुबे ने एक नाम निर्देशन पत्र प्रस्तुत किया। इस तरह नरसिंहपुर क्षेत्र से 7 अभ्यर्थियों ने 11 नाम निर्देशन पत्र प्रस्तुत किये।
विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र 120- तेंदूखेड़ा में इंडियन नेशनल कांग्रेस के संजय शर्मा पिता स्व. उमाशंकर शर्मा ने तीन, आम आदमी पार्टी के प्रेमनारायण कौरव पिता नेतराम कौरव ने एक, भारतीय जनता पार्टी के विश्वनाथ सिंह पिता विद्वान सिंह ने दो, बहुजन समाज पार्टी के कुंदन पिता आशाराम ने एक, निर्दलीय नरेश जाटव पिता डोरीलाल जाटव ने एक, निर्बल इंडियन शोषित हमारा अपना दल के चंद्रमोहन पिता गनपत ने एक, निर्दलीय बिट्टू सिंह कौरव पिता स्व. ब्राजलाल कौरव ने एक एवं निर्दलीय मुकेश कुमार मिश्रा पिता स्व. भवानी शंकर मिश्रा ने एक नाम निर्देशन पत्र भरा। इस प्रकार तेंदूखेड़ा क्षेत्र से 8 अभ्यर्थियों ने 11 नाम निर्देशन पत्र प्रस्तुत किये।
विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र 121- गाडरवारा में आम आदमी पार्टी की रीना लमानिया पति सतीश कुमार लमानिया ने एक, इंडियन नेशनल कांग्रेस की सुनीता पटैल पति सुरेन्द्र सिंह ने दो, निर्दलीय आर्य रवि परिहार पिता वीरन सिंह ने एक, भारतीय जनता पार्टी के गौतम सिंह पटैल पिता गोविंद सिंह पटैल ने दो, बहुजन समाज पार्टी के राजाराम पिता हरचरण ने एक, बहुजन संघर्ष दल के राजेश अहिरवार पिता नंदलाल अहिरवार ने एक, निर्बल इंडियन शोषित हमारा आमदल के छैलाबाबु पिता दुलचंद्र ने एक, निर्दलीय राजेश चौकसे पिता तुलसीराम ने एक, शिव सेना के कपिल दुबे (बबलू महाराज) पिता स्व. हरिशंकर दुबे ने दो, निर्दलीय आदेश सोनी पिता हरिराम ने एक, गोड़वाना गणतंत्र पार्टी के रेवाराम पिता लाल सिंह ने एक, निर्दलीय सुनीता पटैल लेखराम पटैल ने एक, भारतीय शक्ति चेतना पार्टी के ओमशंकर पिता अमानसिंह ने एक नाम निर्देशन पत्र प्रस्तुत किया। इस प्रकार गाडरवारा क्षेत्र से 13 अभ्यर्थियों ने 16 नाम निर्देशन पत्र प्रस्तुत किये।
Reply
Forward