नरसिंहपुर, 03 अगस्त 2020. सोमवार को रक्षाबंधन के पावन त्यौहार पर 14 कोरोना पॉजिटिव मरीज स्वस्थ होकर खुशी- खुशी अपने घरों के लिए रवाना हुये। इस मौके पर डॉक्टरों और मेडिकल स्टाफ ने स्वस्थ हुये मरीजों को शुभकामनायें देकर उनके घर के लिए विदा किया।
कोरोना से स्वस्थ हुये मरीज कहते हैं कि सावन के इस पावन त्यौहार रक्षाबंधन के दिन भी डॉक्टर और पैरामेडिकल स्टाफ मुस्तैदी से काम कर रहा है। उन्होंने जिला प्रशासन को रक्षाबंधन की बधाईयां भी दी।
इस सिलसिले में कोविड केयर सेंटर गोटेगांव से 10 व तेंदूखेड़ा से तीन और जिला अस्पताल- डेडिकेटेड हेल्थ सेंटर नरसिंहपुर से एक कोरोना पॉजिटिव मरीज स्वस्थ होने पर डिस्चार्ज किये गये।
उल्लेखनीय है कि जिले में 187 सेंपल पॉजिटिव पाये गये, जबकि कोरोना के 120 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं और एक व्यक्ति की मृत्यु हो गई है। इस तरह अब जिले में कोरोना पॉजिटिव के 66 एक्टिव केस हैं
रक्षाबंधन के पर्व पर स्वस्थ हुए 14 कोरोना पॉजिटिव मरीज…….
रक्षाबंधन के पावन त्यौहार पर 14 कोरोना पॉजिटिव मरीज स्वस्थ होकर खुशी- खुशी अपने घरों के लिए रवाना