Home सराफा ✍ सोना और चांदी का भाव 50 हजार रुपये तक छलांग लगाई……

✍ सोना और चांदी का भाव 50 हजार रुपये तक छलांग लगाई……

सोना-चांदी भले ही रोजमर्रा की वस्तुओं में शामिल न हो, लेकिन इनके भाव सबको चौंका रहे हैं।

भोपाल। राजधानी में सोना और चांदी का भाव 50 हजार रुपये तक पहुंच गया है। जुलाई के पहले ही दिन बुधवार को सोने ने एक हजार एवं चांदी ने डेढ़ हजार रुपये की छलांग लगाई। अब प्रति 10 ग्राम (23 कैरेट) सोने की कीमत 50 हजार रुपये हो गई है। वहीं, एक किलो चांदी भी 50 हजार रुपये में मिलेगी। सोने का भाव अब तक का सबसे अधिक है, जबकि चांदी पहले भी 50 हजार रुपये प्रतिकिलो के पार जा चुकी है। हालांकि, एक साल भी भीतर चांदी में भी 15 हजार रुपये की बढ़ोतरी हुई है। बता दें कि फरवरी-मार्च की तुलना में अभी सोने-चांदी का कारोबार 40 प्रतिशत भी नहीं है।

सोना-चांदी भले ही रोजमर्रा की वस्तुओं में शामिल न हो, लेकिन इनके भाव सबको चौंका रहे हैं। व्यापारियों की मानें तो सराफा बाजार में डेढ़ साल के भीतर सोने के भाव 17 हजार रुपये तक बढ़ गए हैं। जनवरी 2019 में सोने का भाव 33 हजार रुपये प्रति 10 ग्राम था। लॉकडाउन अवधि (25 मार्च से 27 मई) में बिना खरीदी-बिक्री के सोना 3500 रुपये महंगा हुआ तो जून माह में इसमें 3 हजार रुपये की और बढ़ोतरी हो गई। 25 जून से दाम स्थिर चल रहे थे, लेकिन जुलाई के पहले ही दिन भाव एक हजार रुपये बढ़ गए।

सोने के महंगे होने का असर बाजार पर साफ तौर पर दिख रहा है। व्यापारियों के अनुसार महंगाई के कारण अब ग्राहक हल्के आभूषण की मांग करते हैं।

सोने का भाव अब तक का सबसे अधिक है। भोपाल सराफा एसोसिएशन के अध्यक्ष नरेश अग्रवाल ने बताया कि लॉकडाउन में दुनिया के बाजारों में सोने के दाम बढ़े, क्योंकि निवेशकों ने शेयर मार्केट से पूंजी निकालकर सोने पर निवेश किया। कोरोना संक्रमण, भारत-चीन सीमा विवाद आदि कारणों से भी सोने का दाम बढ़ रहा है, क्योंकि निवेशक सोने में निवेश को सुरक्षित मान रहे हैं। प्रवक्ता नवनीत अग्रवाल ने बताया कि 25 जून को सोना प्रति 10 ग्राम 49 हजार रुपये में मिल रहा था। 30 जून तक भाव स्थिर रहे और जुलाई के पहले ही दिन एक हजार रुपये की बढ़ोतरी हुई। चांदी के भाव में भी डेढ़ हजार रुपये का इजाफा हुआ है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here