Home मध्यप्रदेश ✍करेली पुलिस की बडी सफलता गांजा तस्कर के कब्जे से बरामद 06...

✍करेली पुलिस की बडी सफलता गांजा तस्कर के कब्जे से बरामद 06 किलो गांजा…..

थाना करेली पुलिस द्वारा अपने क्षेत्र मे मुखबिरों को सक्रिय किया

शिवांक साहू नरसिंहपुर..

उल्लेखनीय है कि नवागत पुलिस अधीक्षक महोदय श्री अजय सिंह द्वारा जिला का प्रभार ग्रहण कर क्षेत्र मे बढ़ रहे मादक पदार्थों की तस्करी एवं नशाखोरी पर नियंत्रण हेतु निर्देशित किया गया था । थाना करेली पुलिस द्वारा अपने क्षेत्र मे मुखबिरों को सक्रिय किया गया, दिनांक 30.06.2020 को रात्रि समय सूचना प्राप्त हुई कि अनिकेत रजक नाम का व्यक्ति अवैध मादक पदार्थ गांजा लेकर बिक्री के लिये आने वाला है, वरिष्ठ अधिकारियों को सूचना से अवगत कराने पर श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय नरसिहंपुर श्री अजय सिंह के मार्गदर्शन एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक महोदय नरसिंहपुर श्री राजेश तिवारी एवं एसडीओपी महोदय नरसिंहपुर श्री अर्जुन लाल उईके के निर्देशन मे थाना प्रभारी करेली अनिल सिंघई द्वारा टीम गठित कर सक्रियता पूर्वक रैड करने पर राष्ट्रीय राजमार्ग NH44 रायल ढाबा के पास आरोपी अनिकेत पिता सुखराम रजक उम्र 22 साल निवासी साँईखेडा (सागर) थाना देवरी जिला रायसेन (म. प्र.) को पकडा गया, आरोपी के कब्जे से 06 किलो गांजा कीमती 70,000/- रूपये, HF Deluxe मो. सा. MP49MM3488 बरामद किया गया है तथा थाना करेली मे अपराध क्रमांक 660/20 धारा 8/20 एनडीपीएस एक्ट पंजीबद्ध कर आरोपी न्यायालय पेश किया गया आरोपी से मादक पदार्थ स्रोत के संबंध में कब्जे की गई जिसके आधार पर अन्य तस्करों को पकडने का भी प्रयास जारी है । इस सफलता मे निरीक्षक अनिल सिंघई तथा उप. निरी. रोहित पटैल, प्र. आर. पुनीत कटारे,  सुरेन्द्र शर्मा, आरक्षक कुलदीप सोमकुंवर, राजेश बागरी, सतेन्द्र बागरी, कीरत विश्वकर्मा, रामराव पवार, संजय ठाकुर का विशेष योगदान रहा है। श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय द्वारा उत्साहवर्धन हेतु टीम को पुरष्कृत करने की घोषणा की गई।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here