नरसिंहपुर, 30 जून 2020.शासन के निर्णय के अनुसार खाद्य सुरक्षा अधिनियम 2013 के अंतर्गत सम्मिलित पात्र हितग्राहियों के डाटाबेस में आधार सीडिंग का कार्य समयबद्ध कार्यक्रम के अनुसार 31 जुलाई तक पूर्ण करने के लिए कलेक्टर श्री वेद प्रकाश ने संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया है। यह कार्य निर्धारित कार्ययोजना के अनुसार पूर्ण करने के लिए कहा गया है।
इस सिलसिले में निर्धारित कार्य योजना के अनुसार जारी दिशा निर्देशों में कहा गया है कि एक जुलाई से 7 जुलाई तक उचित मूल्य दुकान से संबद्ध ऐसे हितग्राही जिनके डाटाबेस में आधार सीडिंग नहीं है, उनके घर- घर जाकर संबंधित एफपीएस के विक्रेता द्वारा हितग्राही के आधार नम्बर प्राप्त कर पीओएस के माध्यम से आधार सीडिंग एवं ई- केवायसी का कार्य सम्पन्न किया जाये।
ग्रामीण क्षेत्र में पंचायत सचिव/ जीआरएस एवं शहरी क्षेत्र में अनुविभागीय राजस्व अधिकारी द्वारा नामित कर्मचारी द्वारा विक्रेता के साथ रहकर कार्य पूर्ण कराया जावे। जिन हितग्राहियों के पास आधार नम्बर नहीं है, उन्हें समीप के पंजीयन केन्द्र में उपस्थित होकर शीघ्र आधार नम्बर लेकर आधार सीड कराने की समझाइश दी जाये। आधार नम्बर बनवाने में हितग्राहियों को पंचायत सचिव/ नगर पालिका अधिकारी द्वारा आवश्यक सहयोग लिया जावे।
शासकीय उचित मूल्य दुकानों से माह जुलाई का राशन वितरण 8 जुलाई से प्रारंभ किया जावे। इस दौरान आधार नम्बर सीडिंग की कार्यवाही भी जारी रहेगी। भ्रमण के दौरान उपभोक्ताओं एवं दुकान स्तर पर गठित निगरानी समिति को इस स्थिति से अवगत कराया जाये। भ्रमण के दौरान उपभोक्ताओं को यह जानकारी भी दी जाये कि जुलाई का राशन उन्हीं हितग्राहियों को मिलेगा, जिनकी आधार सीडिंग हो चुकी है।
उक्त कार्य को समय पर पूर्ण कराने और इसके पर्यवेक्षण के लिए कलेक्टर ने स्थानीय निकायवार अधिकारियों को दायित्व सौंपे हैं। ये अधिकारी कार्य की प्रगति की प्रतिदिन समीक्षा कर निर्धारित प्रपत्र में जानकारी उपलब्ध करायेंगे। जिन हितग्राहियों के आधार नहीं है, उनके आधार पंजीयन की कार्यवाही पंचायत सचिव/ रोजगार सहायक के माध्यम से संबंधित मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद सुनिश्चित करायेंगे। भ्रमण के दौरान अस्तित्वहीन/ अपात्र पाये गये परिवारों की सत्यापन रिपोर्ट 10 जुलाई तक प्रस्तुत की जायेगी। समय- सीमा में कार्य पूर्ण कराने के लिए संबंधित अनुविभागीय राजस्व अधिकारी अपने अनुविभाग में समन्वय का कार्य करेंगे।
✍ उचित मूल्य दुकान के पात्र हितग्राहियों संबंधी आधार सीडिंग का कार्य 31 जुलाई तक पूर्ण करने के निर्देश…….
कार्य योजना के अनुसार जारी दिशा निर्देशों में कहा गया है कि एक जुलाई से 7 जुलाई तक उचित मूल्य दुकान से संबद्ध ऐसे हितग्राही जिनके डाटाबेस में आधार सीडिंग नहीं है